बदायूं : खेत में फंदे पर लटका मिला नाबालिग लड़के का शव, मामला दर्ज
बदायूं में एक नाबालिग लड़के की लाश खेत में मिली। परिजनों के मुताबिक लड़का खेत पर जाने की बात कहकर निकला था। गले पर निशान देख परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं। पुलिस का कहना है कि लड़के का शव फंदे पर लटका था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
घटनाक्रम अलापुर थाना क्षेत्र के चितौरा गांव का है। यहां रहने वाले पप्पू खेती का काम करते हैं। उनका बेटा सचिन (16) मंगलवार रात खेत की रखवाली की बात कहकर वह घर से निकला था। जबकि देर रात तकरीबन 12 बजे परिजनों को सूचना मिली कि सचिन की मौत हो गई है और शव खेत पर पड़ा है।
मामले की जानकारी मिलते ही परिजन वहां पहुंच गए। कुछ देर बाद पुलिस भी घटनास्थल पर जा पहुंची और शव कब्जे में ले लिया। घटनास्थल के आसपास का एरिया भी पुलिस ने खंगाला, ताकि कोई सुराग लग सके। परिजनों का कहना है कि उनके बेटे की हत्या की गई है।
घटनाक्रम अलापुर थाना क्षेत्र के चितौरा गांव का है। यहां रहने वाले पप्पू खेती का काम करते हैं। उनका बेटा सचिन (16) मंगलवार रात खेत की रखवाली की बात कहकर वह घर से निकला था। जबकि देर रात तकरीबन 12 बजे परिजनों को सूचना मिली कि सचिन की मौत हो गई है और शव खेत पर पड़ा है।
मामले की जानकारी मिलते ही परिजन वहां पहुंच गए। कुछ देर बाद पुलिस भी घटनास्थल पर जा पहुंची और शव कब्जे में ले लिया। घटनास्थल के आसपास का एरिया भी पुलिस ने खंगाला, ताकि कोई सुराग लग सके। परिजनों का कहना है कि उनके बेटे की हत्या की गई है।