गोहाना : बुटाना में हत्यारोपित युवक का शव गली में सड़ी हालत में मिला
गांव बुटाना में हत्यारोपित युवक का शव उसके घर के अंदर गली सड़ी हालत में मिला। वह घर में अकेला रहता था। पड़ोसियों को घर के अंदर से बदबू आने पर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाया। युवक नशे की हालत में गिर गया था, जिसे उसे अंदरूनी चोट लगने से अधिक खून बह गया और उसकी मौत हो गई। गांव बुटाना का प्रदीप पर हत्या समेत छह मामलों में नामजद था। वह जमानत पर जेल से बाहर आया हुआ था और गांव में अकेला रहता था। उसकी मां गोहाना में अपनी बेटी के पास रहती है। गुरुवार सुबह ग्रामीणों को प्रदीप के घर के अंदर से बदबू आई, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। बरोदा थाना के प्रभारी लाल सिंह, बुटाना चौकी प्रभारी और सीआइए गोहाना के प्रभारी मौके पर पहुंचे। प्रदीप घर में जमीन पर मुंह के बल पड़ा था और काफी खून निकलता हुआ था। अधिकारियों ने फोरेंसिक साइंस लैब की टीम को भी बुलाया। प्रदीप के शव पर किसी तरह का चोट का निशान नहीं मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया। बरोदा थाना के प्रभारी लाल सिंह ने बताया कि प्रदीप नशे की हालत में जमीन में गिर पड़ा था, जिससे उसे अंदरूनी चोट लगी और खून बह गया। इसके चलते उसकी मौत हो गई। प्रदीप पर शहर थाना गोहाना में जनवरी 2018 में हत्या के प्रयास व अवैध हथियार, इसी वर्ष अवैध शस्त्र अधिनियम, मई, 2019 में बरोदा थाना में लूट व चोरी का मुकदमा दर्ज था। पानीपत 2020 में अवैध शस्त्र अधिनियम, जनवरी, 2021 में थाना सदर गोहाना में लूट व जनवरी, 2021 में सदर गोहाना में हत्या के मामले में नामजद रहा था।