हरियाणा : करनाल रेलवे ट्रैक पर मिली बच्ची का हत्यारा निकला जीजा , दुष्कर्म कर की थी हत्या

  1. Home
  2. Breaking news

हरियाणा : करनाल रेलवे ट्रैक पर मिली बच्ची का हत्यारा निकला जीजा , दुष्कर्म कर की थी हत्या

karnal


करनाल रेलवे ट्रैक पर मिले अज्ञात बच्ची के शव की पहचान हो गई है। करनाल में एक जीजा ने पहले अपनी नाबालिग साली के साथ दुष्कर्म किया, फिर उस पर चाकू से वार किए और फिर रस्सी से गला घोंटकर बेरहमी से उसकी हत्या कर दी। आरोपी जीजा ने रविवार शाम 6 बजे नाबालिग की गन्ने के खेत में हत्या कर दी और रात को शव को घोघगरीपुर फाटक के पास फेंक दिया।
पुलिस ने सोमवार दोपहर नाबालिग का शव बरामद किया। उस समय नाबालिग का दाहिना पैर गायब था। आरोपी ने नाबालिग की हत्या कर शव को रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया ताकि यह हत्या न लगे बल्कि ट्रेन हादसा लगे। जीआरपी पुलिस ने मंगलवार शाम नाबालिग के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। आरोपी जीजा को भी गिरफ्तार कर लिया गया। आज आरोपी को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा।
मृतका की बड़ी बहन ने बताया कि उसकी दूसरी बहन ने करीब डेढ़ साल पहले ही मंडी में पल्लेदारी का काम करने वाले बिहार निवासी आरोपी गणेश से मंदिर में प्रेम विवाह किया था। शादी के बाद उसकी दूसरी बहन और आरोपी जीजा गणेश उनके घर के पड़ोस में ही रह रहे थे।
पुलिस जांच में पता चला है कि आरोपी गणेश की पत्नी 22 जुलाई से घर से लापता है। इसलिए आरोपी गणेश को शक था कि उसकी 10 साल की साली को पता है कि उसकी बहन कहां गई है और वह जानबूझकर नहीं बता रही है। आरोपी गणेश रविवार दोपहर अपनी साली को यह कहकर अपने साथ ले गया कि चलो तुम्हारी बहन को ढूंढते हैं।
पुलिस पूछताछ में आरोपी गणेश ने बताया कि वह अपनी साली को लेकर एक किराने की दुकान पर लेकर गया। जहां से एक कोल्ड ड्रिंक खरीदी और फिर उसे घोघड़ीपुर फाटक के समीप एकांत में गन्ने के खेत में लेकर गया। वहां आरोपी ने शाम करीब 6 बजे वारदात को अंजाम दिया। पूरी रात आरोपी शव के पास था। सुबह रेलवे ट्रैक पर शव फेंक कर आरोपी घर आया था।
सोमवार को शव मिलने के बाद पुलिस ने आसपास लगे CCTV कैमरे खंगाले तो फुटेज में आरोपी जीजा बच्ची को साथ ले जाता हुआ दिखाई दिया। उसके बाद पुलिस ने आरोपी गणेश की मोबाइल लोकशन निकाली तो वह भी रेलवे ट्रैक के पास मिली। पकड़े जाने के डर से आरोपी पुलिस स्टेशन से भागने लगता तो वहीं से पुलिस ने उसे दबोच लिया।
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National