राजस्थान : खाटूश्यामजी जा रही बस बेकाबू होकर पलटी , 2 लोगो की मौके पर मौत

  1. Home
  2. Breaking news

राजस्थान : खाटूश्यामजी जा रही बस बेकाबू होकर पलटी , 2 लोगो की मौके पर मौत

rajasthan


राजस्थान में खाटूश्यामजी दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं की बस बेकाबू होकर पलट गई। हादसे में 2 श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई और 18 लोग घायल हो गए। 6 गंभीर घायलों को जयपुर रेफर किया गया है। सभी लोग चित्तौड़गढ़ के रहने वाले बताए जा रहे हैं।
हादसा डीडवाना-कुचामन जिले के मारोठ में हुआ। बस के आगे की साइड की कमानी टूट गई थी। इस दौरान बस बेकाबू होकर पलट गई। सूचना मिलने पर मारोठ पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
थानाधिकारी शिव सिंह नेगी ने बताया कि चित्तौड़गढ़ से लोग बस से खाटूश्यामजी मंदिर में दर्शन करने जा रहे थे। सुबह करीब 5.30 बजे मारोठ में भैरूजी मंदिर के पास बस के आगे की साइड की कमानी टूट गई। अचानक कमानी टूटने से ड्राइवर ने बस से कंट्रोल खो दिया और बस पलटते हुए सड़क किनारे गिर गई।  

बस के नीचे दबने से दो लोगो की मौत हुई 
बस के नीचे दबने के कारण उमाशंकर कुमावत (36) निवासी चित्तौड़गढ़ और प्रेम देवी मीणा (35) निवासी बलखेड़ा (चित्तौड़गढ़) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 18 लोग घायल हो गए। ग्रामीणों की मदद से बस के नीचे दबे लोगों को बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया। 6 लोगों की हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने उनको जयपुर रेफर कर दिया।

 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National