बल्लभगढ़ में निर्दलीय उम्मीदवार ने निकाली बाइक रैली , ट्रैफिक नियमों को तोड़ा
फरीदाबाद की बल्लभगढ़ विधानसभा में आज बाइक रैली निकाली गई। लेकिन चेतावनी के बाद भी बाइक रैली में शामिल हुए लोग बिना हेलमेट पहुंच गए और बिना हेलमेट बाइक चलाई। यह मोहना रोड़ पंजाबी धर्माशाला से शुरू होकर सेक्टर 2, अहिरवाड़ा, सुभाष कॉलोनी, भगत सिंह कॉलोनी, आदर्श नगर तिगांव रोड़ पर निकाली गई।
कुछ लोग तो गाड़ियों के खिड़की पर बैठे हुए नजर आए। इस रैली में खुद बल्लभगढ़ विधानसभा से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर रावराम कुमार अपनी गाडी के सनरूफ से बाहर निकल लोगों से अभिवादन लेते दिखाई दिए।
रामराव कुमार ने इस बाइक रैली में आने वाले सभी लोगों से पोस्टर के माध्यम से हेलमेट लगाकर बाइक रैली में शामिल होने के लिए निवेदन किया था लेकिन बाइक रैली में पहुंचे लोग बिना हेलमेट पहुंच गए मात्र कुछ गिने चुने लोग ही हेलमेट पहने हुए दिखाई दिए इससे साफ जाहिर होता है कि लोग ट्रैफिक नियमों की पालना नहीं करना चाहते।