Jio : कंपनी ने बढ़ाई जिओ रिचार्ज की कीमते , रिचार्ज हुआ 25 % महंगा

  1. Home
  2. Breaking news

Jio : कंपनी ने बढ़ाई जिओ रिचार्ज की कीमते , रिचार्ज हुआ 25 % महंगा

jio


रिलायंस जियो ने अपने प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान्स की कीमतें 15% से 25% बढ़ा दी हैं। नए प्लान 3 जुलाई से लागू होंगे। अब 239 रुपए वाला सबसे पॉपुलर प्लान 299 रुपए का हो गया है। 239 रुपए वाले प्लान में रोजाना 1.5GB डेटा मिलता है। इसकी वैलिडिटी 28 दिन की होती है। वहीं सबसे सस्ता प्रीपेड प्लान 155 रुपए का था, यह अब 189 रुपए में मिलेगा। 
लॉन्ग टर्म और मंथली रिचार्ज प्लान्स की टैरिफ बढ़ाने और के साथ-साथ कंपनी ने डेटा ऐड-ऑन प्लान्स की कीमतें भी बढ़ाई हैं।   पहले 1GB डेटा ऐड-ऑन के लिए 15 रुपए लगते थे, लेकिन अब इसके लिए 19 रुपए देने पड़ेंगे।
 माना जा रहा है कि जियो के इस फैसले के बाद वोडाफोन-आइडिया (VI) और एयरटेल भी अपने टैरिफ में बढ़ोतरी कर सकती हैं। एयरटेल के चेयरमैन सुनील मित्तल ने कई बार कहा है कि दुनियाभर में सबसे सस्ता टैरिफ भारत में है। इसे बढ़ाने की जरूरत है, ताकि एवरेज रेवेन्यू पर यूजर (ARPU) को ₹200 से बढ़ाकर ₹300 कर किया जा सके।

jio ने किए दो नए AI-पावर्ड ऐप लॉन्च

जियो-सेफ: इसके जरिए कंपनी वॉइस कॉलिंग, मैसेजिंग, टेक्स्ट, इमेज और फाइल ट्रांसफर की सुविधा देगी। इसके लिए हर महीने 99 रुपए का चार्ज लगेगा।
जियो ट्रांसलेट: यह एक AI-पावर्ड मल्टी-लिंगुअल कम्युनिकेशन ऐप है। इसके जरिए वॉइस कॉल, मैसेज, टेक्स्ट और इमेज को अपनी भाषा में ट्रांसलेट किया जा सकेगा। इस सर्विस के लिए भी यूजर्स के हर महीने 99 रुपए देने होंगे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National