हिसार : बरवाला में 12 लोगों ने घर में घुसकर दम्पति को पीटा , मामला दर्ज

  1. Home
  2. Breaking news

हिसार : बरवाला में 12 लोगों ने घर में घुसकर दम्पति को पीटा , मामला दर्ज

barwala


बरवाला के खेदड़ गांव में एक व्यक्ति के उसके ही भाई, भाभी सहित 10-12 लोगों ने घर में घुसकर मारपीट की। दोनों पति पत्नी गंभीर रूप से घायल है। घायलों को इलाज के लिए नागरिक अस्पताल हिसार में भर्ती करवाया गया है। पुलिस ने मामले में आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
बरवाला पुलिस को दी शिकायत में खेदड़ गांव निवासी कुलबीर ने बताया कि वह झज्जर में डैन्सा कम्पनी में नौकरी करता है। उसका बड़ा भाई कुलदीप थर्मल प्लाट में नौकरी करता है। कुलबीर ने आरोप लगाया कि रात को करीब 10 बजे वह और घरवाली रीना पिता सुभाष मेरे मकान पर गए थे। तभी मेरा बड़ा भाई कुलदीप, उसकी घरवाली रिनु, उसका साला कृष्ण 10 से 12 लोगों के साथ वहां आया और आते ही मेरे मकान के गेट को धक्के मारे और कुलदीप ने स्टील का फावड़ा मेरे सिर में मारा।
उसके साले कृष्ण ने गंडासी मेरे सिर में मारी और लोहे की राड से मेरे, घरवाली और पिता की पिटाई की। हमने पुलिस को फोन पर इसकी सूचना दी। आरोपियों ने हमारा सामान तोड़ फोड़ डाला और शीशे के दरवाजे तोड़े। घटना की जानकारी मिलने के बाद मेरी मौसी केलापति वहां पहुंची और उन्होंने बड़ी मुश्किल से हमें छुडवाया। बरवाला पुलिस ने कुलबीर की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू की।
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National