कैथल : आप के जिलाध्यक्ष ने पार्टी को कहा अलविदा , कांग्रेस में हुए शामिल
भाजपा और कांग्रेस के बाद अब आम आदमी पार्टी में भी बगावत शुरू हो गई है। कैथल में आप के जिलाध्यक्ष व सरपंच एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष गज्जन सिंह गोबिंदपुरा ने पार्टी को अलविदा कह दिया है। उन्होंने पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सुशील गुप्ता को इस्तीफा भेजकर कांग्रेसी सांसद रणदीप सुरजेवाला के सानिध्य में कांग्रेस का दामन थाम लिया।
सरदार गज्जन सिंह ने लोकसभा चुनाव में अनदेखी का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि जिन्होंने अच्छे वोट दिलवाए और उन्हीं पर हरवाने के आरोप लगाए। उन्होंने बताया कि वह जल्द ही कांग्रेस पार्टी में शामिल होंगे। आम आदमी पार्टी ने लोकसभा चुनाव से पहले गज्जन सिंह को पार्टी का जिला अध्यक्ष बनाया था।
इससे पहले वह कैथल सरपंच एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष भी रह चुके हैं। सरदार गज्जन सिंह ने इस्तीफे में कहा कि पार्टी ने उन्हें जो सम्मान दिया गया था। इस पर उन्होंने अपनी पूरी निष्ठा से उसे निभाने की कोशिश की है। अब उन्होंने अपनी स्वयं इच्छा से पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दिया है।