रोहतक : PGI में सीनियर डॉक्टर ने छात्रा का किया अपहरण ,शादी का बनाया दबाव ;मना करने पर की मारपीट

  1. Home
  2. Breaking news

रोहतक : PGI में सीनियर डॉक्टर ने छात्रा का किया अपहरण ,शादी का बनाया दबाव ;मना करने पर की मारपीट

rohtak


हरियाणा के रोहतक में PGI के सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर ने BDS की छात्रा का अपहरण कर उसके साथ मारपीट की। डॉक्टर ने उसे गाड़ी में ले गया था। विरोध करने पर उसे पीटा। फिर उसे गेट के बाहर फेंक दिया।​​​​​ छात्रा ने इसकी शिकायत पीजीआईएमएस प्रशासन को शिकायत दी है।
पुलिस ने आरोपी डॉक्टर को गिरफ्तार कर लिया है। पीड़िता का एक वीडियो भी सामने आया है। जिसमें पीड़िता अपने घाव दिखाती नजर आ रही है। आरोप है कि आरोपी डॉक्टर उससे शादी करने का दबाव बना रहा था। जबकि वह इससे इनकार कर रही थी।

पीड़ित छात्रा बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी (बीडीएस) की फर्स्ट ईयर की छात्रा है। वहीं, एनाटॉमी विभाग का रेजिडेंट डॉक्टर मनिंदर छात्र-छात्राओं को पढ़ाता है। खुद पीजीआईएमएस से एमडी की डिग्री कर रहा था, जिसे अब हेल्थ यूनिवर्सिटी ने कैंसिल कर दिया है। 
पुलिस ने सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर की गिरफ्तारी के बाद वकील और परिजनों के सामने छात्रा की काउंसिलिंग कराई। इसके अलावा छात्रा का मेडिकल भी कराया गया, फिर छात्रा के मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान दर्ज कराए गए।
पीड़ित छात्रा ने बताया कि सीनियर डॉक्टर 7 माह से पीछे पड़े हुए था। जब भी उनको बोलती कि उनके साथ नहीं रहना है तो मारपीट और टॉर्चर करता था। उसका सामान छीन लिया जाता। यही नहीं सीनियर डॉक्टर धमकी देता अटेंडेंस शॉर्ट कर देंगे। परीक्षा में नहीं बैठने देंगे। 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National