उत्तर प्रदेश : बहराइच में मां के पास सोई 3 साल की बच्ची को उठाकर ले गया खूंखार भेड़िया
बहराइच में आदमखोर भेड़िए और खूंखार हो गए हैं। रविवार रात 1 बजे मां के बगल में सो रही 3 साल की बच्ची को उठा ले गया। मां चिल्लाकर पीछे भागी, लेकिन भेड़िया गायब हो गया। 2 घंटे बाद बच्ची का शव घर से एक किमी दूर मिला। तब तक भेड़िया दोनों हाथ खा चुका था। मासूम का शव देखते ही मां बेहोश होकर गिर गई।
बहराइच में भेड़िया 48 दिन में 7 बच्चों और 1 महिला यानी 8 लोगों को मार चुका है। 38 से ज्यादा लोगों को घायल कर चुका है। सीएम योगी ने कहा कि हर हाल में भेड़ियों को पकड़ा जाए।
भेड़िए के हमले से लोग डरे हैं। लोगो ने घरों के बाहर निकलना बंद कर दिया है। झुंड में एक जगह से दूसरी जगह जा रहे, लेकिन प्रशासन बेबस बना हुआ है। एक्शन के नाम पर ड्रोन उड़ाए जा रहे, पिंजरे लगाए जा रहे हैं। नतीजा कुछ भी नहीं निकल रहा।
कुल कितने भेड़िए हैं। इसे लेकर भी वन विभाग के पास कोई सटीक आंकड़ा नहीं है।
बहराइच में भेड़िया 48 दिन में 7 बच्चों और 1 महिला यानी 8 लोगों को मार चुका है। 38 से ज्यादा लोगों को घायल कर चुका है। सीएम योगी ने कहा कि हर हाल में भेड़ियों को पकड़ा जाए।
भेड़िए के हमले से लोग डरे हैं। लोगो ने घरों के बाहर निकलना बंद कर दिया है। झुंड में एक जगह से दूसरी जगह जा रहे, लेकिन प्रशासन बेबस बना हुआ है। एक्शन के नाम पर ड्रोन उड़ाए जा रहे, पिंजरे लगाए जा रहे हैं। नतीजा कुछ भी नहीं निकल रहा।
कुल कितने भेड़िए हैं। इसे लेकर भी वन विभाग के पास कोई सटीक आंकड़ा नहीं है।