गोहाना : एक फाइनेंसर ने अपने ही कस्टमर को पीटा , जान से मारने की दी धमकी
शहर में एक फाइनेंसर ने ग्रामीण से मारपीट की। ग्रामीण का कहना है कि वह रुपये ब्याज समेत वापस दे चुका था लेकिन जुर्माने की बात कहकर उससे मारपीट की की गई। उसे नागरिक अस्पताल गोहाना से बीपीएस राजकीय महिला मेडिकल कालेज के अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। शहर थाना गोहाना में मामला दर्ज किया गया।
गांव गढ़ी उजाले खां के चरण सिंह ने पुलिस को बताया कि उसने विष्णु नगर में रहने वाले फाइनेंसर दीपक से 10 हजार रुपये ब्याज पर चार माह के लिए लिए थे। वह उसके ब्याज समेत पैसे लौटा चुका है। उसने कहा कि आपका हिसाब बकाया है और आफिस पर बुलाया। वह आफिस पर गया तो फाइनेंसर बोला कि आपकी तरफ जुर्माने के दो हजार रुपये बकाया हैं। ये पैसे न देने पर जान से मारने की धमकी दी। वह आफिस से बाहर निकलने लगा तो उसे पकडक़र बुरी तरह से पीटा गया।
गांव गढ़ी उजाले खां के चरण सिंह ने पुलिस को बताया कि उसने विष्णु नगर में रहने वाले फाइनेंसर दीपक से 10 हजार रुपये ब्याज पर चार माह के लिए लिए थे। वह उसके ब्याज समेत पैसे लौटा चुका है। उसने कहा कि आपका हिसाब बकाया है और आफिस पर बुलाया। वह आफिस पर गया तो फाइनेंसर बोला कि आपकी तरफ जुर्माने के दो हजार रुपये बकाया हैं। ये पैसे न देने पर जान से मारने की धमकी दी। वह आफिस से बाहर निकलने लगा तो उसे पकडक़र बुरी तरह से पीटा गया।