करनाल : बेटी को स्कूल छोड़ने के बहाने मायके से निकली युवती हुई लापता
करनाल जिले के तरावड़ी से एक विवाहिता संदिग्ध हालात में लापता हुई है। विवाहिता अपनी बेटी को स्कूल छोड़ने का बहाना बनाकर घर से निकली थी। प्रेम विवाह में पति-पत्नी के बीच आपसी अनबन होने के बाद विवाहिता दो महीने से अपने मायके में रह रही थी। आरोप है कि महिला के पति ने धमकी दी थी, जिसके बाद से ही बेटी और परिवार तनाव में था।
पिता ने बताया कि पिछले महीने दामाद मेरे घर आया था और धमकी देकर गया था कि मेरी बेटी अपना सभी सामान उठा ले और पुलिस में शिकायत दर्ज कर ले। इस घटना के बाद मेरी बेटी ने दामाद के साथ वापस न जाने का फैसला किया और अपने मायके में रहने लगी।
मेरी बेटी ने 29 अगस्त की सुबह अपनी बेटी को स्कूल छोड़ने का बहाना बनाकर घर छोड़ा, लेकिन जब वह स्कूल नहीं पहुंची और उसका फोन भी बंद पाया गया, तो परिवार को चिंता सताने लगी। परिवार ने तुरंत थाने में शिकायत दर्ज करवाई।