पलवल : रिश्ता टूटने की धमकी मिलने से आहत हुए युवक ने खाया जहर

  1. Home
  2. Breaking news

पलवल : रिश्ता टूटने की धमकी मिलने से आहत हुए युवक ने खाया जहर

palwal


हरियाणा के पलवल जिला में लड़की वालो की तरफ से रिश्ता तोड़ने की धमकियों से आहत होकर एक युवक ने पलवल रेलवे स्टेशन पर जहर खाकर आत्महत्या कर ली। युवक की छह माह पहले ही सगाई हुई थी। लड़की के परिजन युवक पर रिश्ता तोड़ने का दबाव बना रहे थे। रिश्ता नहीं तोड़ने पर युवक को दहेज के मामले में फंसाने की भी पहले ही धमकी दी जाने लगी। जीआरपी ने मुकदमा दर्ज कर जांच शरू कर दी है।
शहर के काजीवाड़ा मोहल्ला निवासी बाबूलाल ने जीआरपी को दी शिकायत में कहा कि उसके बेटे भगवत दयाल उर्फ तन्नू का रिश्ता छह माह पूर्व भारती नामक युवती से हुआ था और उसी दौरान सगाई भी हो गई थी। सगाई होने के बाद लड़की पक्ष की ओर से रिश्ता तोड़ने का दबाब बनाया जाने लगा। पीड़ित पिता ने शिकायत में कहा कि लड़की भारती, उसकी मां तुलसा, भाई विकास, वर्षा व सरदार उसके पुत्र को प्रताड़ित करने लगे।
 आरोपी उसके बेटे को धमकी दे रहे थे कि यदि रिश्ता नहीं तोड़ा, तो उसे दहेज के झूठे मुकदमे में फंसा देंगे। आरोपियों की तलाश से लगातार मिल रही धमकियों की वजह से उसके बेटे भगवत दयाल परेशान रहने लगा। भगवत दयाल ने लड़की पक्ष से परेशान होकर देर शाम पलवल रेलवे स्टेशन पर जहरीला पदार्थ खा लिया था। जिसे उपचार के लिए जिला नागरिक अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसकी हालत नाजुक देखते हुए हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया।
शहर के निजी अस्पताल में उपचार के दौरान भगवत दयाल की मौत हो गई। जीआरपी के जांच अधिकारी ने बताया कि मामले में भारती, उसकी मां तुलसा, भाई विकास, वर्षा और सरदार के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने का केश दर्ज कर शव को पोस्टमॉर्टम के बाद उसके परिजनों को सौंप दिया गया है।

 
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National