हरियाणा : पति पत्नी में क़िस्त को लेकर हुआ झगड़ा , पति ने किया पत्नी का क़त्ल , फिर पहुंचा पुलिस स्टेशन

  1. Home
  2. Breaking news

हरियाणा : पति पत्नी में क़िस्त को लेकर हुआ झगड़ा , पति ने किया पत्नी का क़त्ल , फिर पहुंचा पुलिस स्टेशन

sirsa


हरियाणा के सिरसा के डबवाली के गांव रामपुरा बिश्नोईयां में शनिवार रात को एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी के सिर व गले पर सब्बलों से वार करके उसकी हत्या कर दी। हत्या करने के बाद आरोपी सीधा डबवाली सदर थाना में पहुंच गया और सरेंडर कर दिया। उसके साथ में खून से सना सब्बल देखकर पुलिस कर्मचारी भी हैरान रह गए।
आरोपी ने पुलिस के सामने ही कह दिया कि वह अपनी पत्नी का कत्ल करके आया है। फिलहाल डबवाली सदर पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेने के बाद महिला के शव को नागरिक अस्पताल में पहुंचाया है।
जानकारी के अनुसार गांव रामपुरा बिश्नोईयां के रहने वाले रणजीत उर्फ बबलू ने किसी वाहन की किस्त ली हुई थी। वह किस्त पूरी नहीं कर पा रहा था और इसको लेकर उसका व उसकी पत्नी ममता के बीच अक्सर झगड़ा होता रहता था। शनिवार रात को भी इसी बात को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हो गया।
बात अधिक बढ़ी तो गुस्से में आग बबूला होकर रणजीत ने घर में पड़े सब्ब्ल से अपनी पत्नी के सिर पर वार करने शुरू कर दिए। उसने अपनी पत्नी के गले पर भी सब्बल से वार किए। जिससे उसकी पत्नी की मौत हो गई। इसके बाद बबलू अपने हाथ में ही सब्बल लेकर पुलिस थाने में पहुंच गया और सरेंडर कर दिया। 
आरोपी रणजीत पेशे से ड्राइवर है। घर चलाने के लिए रणजीत ने लोन पर वाहन खरीदा था। वाहन की किस्त ज्यादा होने पर घर का गुजारा करने और वाहन की किस्त जुटाने में काफी परेशानी हो रही थी। इसी बात को लेकर उनमें आपसी अनबन रहती थी। बीती रात को भी वाहन किस्त को लेकर ही दोनों में विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि रणजीत ने लोहे की सब्बल से पत्नी ममता के सिर पर कई बार कर दिए और उसकी मौत हो गई। मृतका के दो एक 12 व 5 साल के बेटे हैं।

 
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National