फरीदाबाद : बड़खल विधानसभा से भाजपा के नेता ने पार्टी को कहा अलविदा , कांग्रेस की जॉइन
हरियाणा के फरीदाबाद की बड़खल विधानसभा से भाजपा के वरिष्ठ नेता श्याम सुंदर कपूर ने भाजपा पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। श्याम सुंदर ने अपने इस्तीफा में लिखा कि मैंने पिछले कई वर्षों से भारतीय जनता पार्टी के सदस्य के रूप में कर्मठ व ईमानदारी से काम किया है। वहीं भूपेंद्र सिंह हुड्डा की मौजूदगी में कांग्रेस पार्टी जॉइन की।
उन्होंने कहा कि पिछले विधानसभा व लोकसभा चुनाव में पार्टी प्रत्याशियों को जीत दिलाने में अर्थक परिश्रम किया। अब पार्टी द्वारा हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 में बड़खल विधानसभा क्षेत्र से टिकट वितरण में ईमानदारी, वरिष्ठता एवं मेरिट को नजरअंदाज किया गया है। इसके अतिरिक्त बडखल क्षेत्र में बाहर के व्यक्ति को टिकट दिया गया है, इसे मैं बहुत आहत हूं।
अतः मैं पार्टी की जिला कार्यकारी एवं प्राथमिक सदस्यता से तुरंत प्रभाव से त्यागपत्र देता हूं।
उन्होंने कहा कि पिछले विधानसभा व लोकसभा चुनाव में पार्टी प्रत्याशियों को जीत दिलाने में अर्थक परिश्रम किया। अब पार्टी द्वारा हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 में बड़खल विधानसभा क्षेत्र से टिकट वितरण में ईमानदारी, वरिष्ठता एवं मेरिट को नजरअंदाज किया गया है। इसके अतिरिक्त बडखल क्षेत्र में बाहर के व्यक्ति को टिकट दिया गया है, इसे मैं बहुत आहत हूं।
अतः मैं पार्टी की जिला कार्यकारी एवं प्राथमिक सदस्यता से तुरंत प्रभाव से त्यागपत्र देता हूं।