प्रयागराज : जन्म के 3 घंटे के बाद मां ने बच्ची को फेका झाड़ियों में

  1. Home
  2. Breaking news

प्रयागराज : जन्म के 3 घंटे के बाद मां ने बच्ची को फेका झाड़ियों में

paryagraj


प्रयागराज में इंसानियत को शर्मसार करते हुए मां ने बच्ची को कूड़े के ढेर के पास फेंक दिया। जन्म के करीब 3 घंटे बाद ही झाड़ियों में बदनसीब बच्ची फेंकी गई। उसके रोने की आवाज सुनकर राहगीर ने पुलिस बुलाई।
फूलपुर पुलिस ने नवजात बच्ची को हॉस्पिटल पहुंचाया। डॉक्टर ने चेकअप के बाद बच्ची को स्वस्थ बताया। अब बच्ची चाइल्ड वेलफेयर कमेटी की देखरेख में है। उसे गोद लेने के लिए कई लोग आगे आए हैं।
फूलपुर के चतुर्भुजपुर बरईतारा के रहने वाले सूरज पटेल सोमवार को रास्ते से गुजर रहे थे। उन्हें सरकारी ट्यूबवेल के पास झाड़ियों में बच्ची के रोने की आवाज सुनाई दी। वह रुके और आसपास देखा। कूड़े के ढेर के पास झाड़ियों के बीच एक बच्ची पड़ी थी। दुपट्‌टे में लिपटी बच्ची रो रही थी।
CHC के डॉक्टरों के मुताबिक, बच्ची को जन्म के करीब 3 घंटे बाद ही फेंका गया है। बच्ची काफी भूखी थी। उसे दूध पिलाया गया। अब चाइल्ड वेलफेयर कमेटी बच्ची की अच्छी देखभाल कर रही है। उन्हें निर्देश दिया गया है कि बच्ची की सेहत में कुछ भी बदलाव हो तो तुरंत हॉस्पिटल लाया जाए।

 
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National