गोहना : नगर परिषद 2.37 करोड़ रुपये की लागत से करवाएगी महाराजा दक्ष प्रजापति का द्वार और सौंदर्यीकरण का काम

नगर परिषद गोहाना शहर में रोहतक रोड पर महाराजा दक्ष प्रजापति का द्वार और सौंदर्यीकरण के काम करवाएगी। इस कार्य पर 2.37 करोड़ रुपये खर्च होंगे। शुक्रवार को नगर परिषद की अध्यक्ष रजनी विरमानी ने द्वार व रोड सौंदर्यीकरण के कार्य का शिलान्यास किया। दूसरी तरफ नगर परिषद जल्द शहर में सोनीपत रोड पर संत कबीर दास द्वार भी बनाएगी। यह मुख्यमंत्री की घोषणा पर बनाया जाएगा।
नगर परिषद की अध्यक्ष रजनी विरमानी ने लोगों की मांग पर रोहतक रोड पर द्वार बनवाने की घोषणा की थी। शुक्रवार को अध्यक्ष विरमानी ने रोहतक रोड पर नगर परिषद की सीमा पर द्वार का शिलान्यास किया। इसके साथ में रोहतक रोड पर सुंदरीकरण के कार्य होंगे। अध्यक्ष ने प्रजापति समाज के लोगों से आह्वान किया कि वे अपनी देखरेख में काम करवाएं और कहीं अनियमितता नजर आने पर उन्हें या अधिकारियों को शिकायत दें। इस मौके पर नगर भाजपा के वरिष्ठ नेता इंद्रजीत विरमानी, पार्षद ज्योति, नान्हाराम, जगदीश राय, मुकेश देवगन, जतीश कपूर, निपुण सराहवत, प्रदीप लठवाल, बबली देवी, राजेश, शिव कुमार रंगीला मौजूद रहे।
नगर परिषद की अध्यक्ष रजनी विरमानी ने लोगों की मांग पर रोहतक रोड पर द्वार बनवाने की घोषणा की थी। शुक्रवार को अध्यक्ष विरमानी ने रोहतक रोड पर नगर परिषद की सीमा पर द्वार का शिलान्यास किया। इसके साथ में रोहतक रोड पर सुंदरीकरण के कार्य होंगे। अध्यक्ष ने प्रजापति समाज के लोगों से आह्वान किया कि वे अपनी देखरेख में काम करवाएं और कहीं अनियमितता नजर आने पर उन्हें या अधिकारियों को शिकायत दें। इस मौके पर नगर भाजपा के वरिष्ठ नेता इंद्रजीत विरमानी, पार्षद ज्योति, नान्हाराम, जगदीश राय, मुकेश देवगन, जतीश कपूर, निपुण सराहवत, प्रदीप लठवाल, बबली देवी, राजेश, शिव कुमार रंगीला मौजूद रहे।