नोएडा : फर्जी CBI ऑफिसर बन शख्स को किया Digital Arrest , लूटे 5 लाख रूपये

  1. Home
  2. Breaking news

नोएडा : फर्जी CBI ऑफिसर बन शख्स को किया Digital Arrest , लूटे 5 लाख रूपये

noida


डिजिटल अरेस्ट को लेकर सरकार हर दिन लोगों को सचेत कर रही है लेकिन सारी कोशिशें बेकार हो रही हैं। डिजिटल अरेस्ट एक तरह का स्कैम है जिसमें लोगों को ऑनलाइन बंधक (Digital Arrest) बनाकर पैसे ऐंठे जा रहा हैं। डिजिटल अरेस्ट का मामला उत्तर प्रदेश के नोएडा से आया है जहां एक 52 साल के बिजनेसमैन को ठगों ने डिजिटल अरेस्ट करके 5 लाख रुपये की ठगी की है।
रिपोर्ट के मुताबिक ठगों ने फर्जी सीबीआई बनकर नवीन कुमार आनंद नाम के शख्स को कॉल किया जो कि नोएडा सेक्टर 62 में रहते हैं। ठगों ने खुद को मुंबई क्राइम ब्रांड का आधिकारी बताया। साइबर ठगों ने शख्स से कहा कि वह ड्रग्स डीलिंग और मनी लॉन्ड्रिंग में शामिल है और उसके खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
केस को खत्म करने के लिए पैसे भेजने होंगे। इसके बाद नवीन से एक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करवाए गए। इसके बाद अरेस्ट करने और मामले को सुप्रीम कोर्ट में पहुंचाने की धमकी देकर नवीन से और पैसे मांगे गए। नवीन ने कुल 5 लाख रुपये ट्रांसफर किए। ठगों ने नवीन को कई घंटों तक वीडियो कॉल पर बैठे रहने के लिए कहा था।
पैसे खत्म होने के बाद नवीन को अपने साथ हुई ठगी का अहसास हुआ। मामले को लेकर पुलिस में शिकायत की गई है और जांच जारी है। 
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National