चरखी दादरी : वेंडर को मिली परिवार समेत गोली मारने की धमकी ,वेंडर ने फ्री सामान देने से किया था मना
हरियाणा के चरखी दादरी के गांव सांवड़ निवासी मंत्रा कंपनी में काम करने वाले एक वेंडर को वॉट्सऐप कॉल के जरिए परिवार सहित गोली मारने की धमकी दी गई है। व्यक्ति ने बौंद कलां थाना पुलिस को शिकायत देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने एक नामजद व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
बौंद कलां थाना पुलिस को दी शिकायत में गांव सांवड़ निवासी संजय ने बताया कि उसके फोन पर एक वॉट्सऐप कॉल आई जिसमें सामने वाले अपने आप को बिलासपुर से हर्ष बताया। शिकायतकर्ता का आरोप है कि उक्त व्यक्ति ने उसे व उसके बच्चों को गोली मारने की धमकी दी है। साथ ही उसने बताया कि फोन पर 5-6 व्यक्ति अलग-अलग धमकी दे रहे थे जो कह रहे थे कि बिलासपुर गुरुग्राम आया तो जान से मार देंगे।
संजय ने बताया कि गुरुग्राम में मंत्रा कंपनी के पहले वेंडर को डरा-धमका कर फ्री में सामान व पैसे लेते थे। उसने बताया कि अब वहां उसका काम आने के बाद भी वे उससे फ्री में सामान व रुपए की डिमांड करते हैं और नहीं देने पर उसे व परिवार को मारने की धमकी दे रहे हैं।
शिकायतकर्ता ने धमकी देने वाले से स्वयं व परिवार को खतरा बताते हुए उक्त लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है। जिसके आधार पर पुलिस ने हर्ष नामक एक नामजद व्यक्ति के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
बौंद कलां थाना पुलिस को दी शिकायत में गांव सांवड़ निवासी संजय ने बताया कि उसके फोन पर एक वॉट्सऐप कॉल आई जिसमें सामने वाले अपने आप को बिलासपुर से हर्ष बताया। शिकायतकर्ता का आरोप है कि उक्त व्यक्ति ने उसे व उसके बच्चों को गोली मारने की धमकी दी है। साथ ही उसने बताया कि फोन पर 5-6 व्यक्ति अलग-अलग धमकी दे रहे थे जो कह रहे थे कि बिलासपुर गुरुग्राम आया तो जान से मार देंगे।
संजय ने बताया कि गुरुग्राम में मंत्रा कंपनी के पहले वेंडर को डरा-धमका कर फ्री में सामान व पैसे लेते थे। उसने बताया कि अब वहां उसका काम आने के बाद भी वे उससे फ्री में सामान व रुपए की डिमांड करते हैं और नहीं देने पर उसे व परिवार को मारने की धमकी दे रहे हैं।
शिकायतकर्ता ने धमकी देने वाले से स्वयं व परिवार को खतरा बताते हुए उक्त लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है। जिसके आधार पर पुलिस ने हर्ष नामक एक नामजद व्यक्ति के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।