गोहाना : घड़वाल में ग्रामीण ने की साधु से मारपीट , मामला दर्ज
गांव घड़वाल में ग्रामीण ने साधु से मारपीट कर दी। उसे बीपीएस राजकीय महिला मेडिकल कालेज के अस्पताल ले जाया गया। उसकी शिकायत पर बरोदा थाना में मामला दर्ज किया गया। गांव घड़वाल के गुलशन ने पुलिस को बताया कि उसने भगवा बाना धारण कर रखा और वह समाधि पर पूजा करता है। वह समाधि पर पूजा करके अपने घर की तरफ जा रहा था। रास्ते में उसे गांव का जीता मिला और उसे रोक लिया। वह उसे कहने लगा कि तुम तुम इस रास्ते से मत आया जाया करो, तेरी वेशभूषा को देखकर हमारे मवेशी डर जाते हैं। इसके बाद उससे मारपीट की। उसने शोर मचाया तो गली में रहने वाले लोग एकत्रित हो गए। इसके बाद व धमकी देकर चला गया।