युवक ने बताई सारी सच्चाई , कैसे सूरज रेवन्ना ने दिया वारदात को अंजाम

  1. Home
  2. Breaking news

युवक ने बताई सारी सच्चाई , कैसे सूरज रेवन्ना ने दिया वारदात को अंजाम

karnataka


सूरज रेवन्ना पर आरोप लगाने वाला शख्स फिलहाल CID की सिक्योरिटी में हैं।
27 साल के इस युवक ने JD(S) के MLC सूरज रेवन्ना के खिलाफ केस दर्ज करवाया है। सूरज अभी CID की कस्टडी में है। उसके खिलाफ कुल दो लोगों ने केस दर्ज कराए हैं। सूरज का भाई प्रज्वल पहले से रेप केस के आरोप में जेल में है।
युवक ने बताया कि 'मैं पहली बार सूरज रेवन्ना से लोकसभा चुनाव के वक्त मिला था। उसकी पार्टी JD(S) का कार्यक्रम था। उसने मेरा काम देखा और तारीफ करने लगा। मेरा फोन नंबर लिया और अपना विजिटिंग कार्ड दिया। 14 जून की शाम उसने लव इमोजी के साथ मुझे मैसेज भेजा। इसके बाद हमारी बातचीत शुरू हो गई। 16 जून को उसने मुझे गन्निकाडा में फार्महाउस पर बुलाया।'
'शाम करीब 6.15 बजे मैं फार्म हाउस पहुंचा। सूरज रेवन्ना ने पहले मेरे काम और परिवार के बारे में पूछा। फिर पैर दबाने के लिए कहा। मैं उसके पैर दबाने लगा। तभी उसने मेरे साथ गंदी हरकत करना शुरू कर दिया। मैंने उसे रोका तो जान से मारने की धमकी दी। मैंने उस दिन सूरज का बिल्कुल बदला रूप देखा। वो बहुत एग्रेसिव था। उसने मेरे साथ अप्राकृतिक संबंध बनाए।  
उसने बताया कि ‘सूरज रेवन्ना के दो चेहरे हैं। एक दुनिया को दिखाने वाला और दूसरा निजी जिंदगी में घिनौना चेहरा। उसने मुझे बताया था कि वो अमावस्या के दिन चूड़ियां और साड़ी पहनता है। सूरज ने जो मेरे साथ किया, उससे मैं पूरी तरह टूट गया। इसीलिए मैंने सूरज के खिलाफ 22 जून को DG और IG ऑफिस में केस दर्ज करवाया।’

दूसरी FIR दर्ज करवाने वाला 30 साल का शख्स कभी सूरज का राइट हैंड हुआ करता था। वो सूरज का इतना करीबी था कि उसी ने पहली FIR दर्ज करवाने वाले के खिलाफ ब्लैकमेलिंग का केस करवाया था।’
हालांकि चार दिन बाद इस केस में ट्विस्ट आया। ब्लैकमेलिंग का दावा करने वाले सूरज के करीबी ने हासन जिले के होलेनरसिपुरा पुलिस थाने में सूरज के खिलाफ अप्राकृतिक संबंध का केस दर्ज करवा दिया।
उसने अपनी शिकायत में कहा कि सूरज ने पहली बार लॉकडाउन के दौरान फार्म हाउस में मेरे साथ जबरदस्ती की थी। मैंने ये बात किसी को नहीं बताई क्योंकि सूरज रेवन्ना और उसका परिवार रसूखदार है। मुझे डर था कि वे मेरा मर्डर करवा देंगे। ये दोनों विक्टिम अभी बेंगलुरु में CID की निगरानी में हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National