फरीदाबाद : पलवल कॉलेज से बाइक से घर आ रहे युवक को ट्राले ने कुचला

  1. Home
  2. Breaking news

फरीदाबाद : पलवल कॉलेज से बाइक से घर आ रहे युवक को ट्राले ने कुचला

faridabad


हरियाणा के फरीदाबाद में सेक्टर 22 श्मशान घाट के पास मंगलवार को एक कॉलेज के छात्र की दर्दनाक मौत हो गई। युवक लोहे की प्लेट से भरे ट्रॉला की चपेट में आ गया। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने ट्रॉला ड्राइवर को मौके पर ही पकड़ लिया। मृतक युवक एसजीएम नगर का रहने वाला है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवा दिया है।
मुजेसर थाना SHO दर्पण कुमार ने बताया कि मृतक युवक की पहचान एसजीएम नगर निवासी प्रयांशुपाल (22) के तौर पर हुई है। आज उसकी एक ट्रॉला की चपेट में आने से मौत हो गई है। उसने बताया कि प्रयांशुपाल पलवल से अपनी बाइक पर घर जा रहा था। हार्डवेयर रोड़ सेक्टर 22 श्मशान घाट के पास पीछे से आ रहे एक बड़े से ट्राले ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर के बाद युवक नीचे गिर गया।
लोगों ने बताया कि इसके बाद लोडेड़ ट्रॉला का टायर युवक के ऊपर से गुजर गया और उसकी मौके पर मौत हो गई। युवक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवा दिया गया है। युवक पलवल के NGF कॉलेज में सेकेंड ईयर में बीसीए की पढ़ाई करता था। ट्रॉला चालक को मौके से पकड़ लिया गया है। ट्रॉला को ज़ब्त कर लिया गया।
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National