उचाना : हाईवे पार कर रहे युवक को कार ने मारी टक्कर , हुई मौत
हरियाणा के जींद के उचाना के बड़ौदा गांव में एक कार ने युवक को NH 352 को पार करते समय टक्कर मार दी। युवक भैसों को बाड़े में बांधने के बाद घर जाने के लिए रोड पार कर रहा था। घायल को अस्पताल पहुंचाया गया जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने कार ड्राइवर पर केस दर्ज कर लिया है।
जानकारी अनुसार बड़ौदा गांव निवासी बिजेंद्र अपने पशुओं को बाड़े में बांधने के बाद घर लौट रहा था। उसने गांव में नेशनल हाइवे को पार करना चाहा तो उसी दौरान एक तेज रफ्तार कार ने उसे टक्कर मार दी। लगने से बिजेंद्र काफी दूर जाकर साइड में बने सर्विस रोड़ पर जा गिरा। इससे व्यक्ति को काफी चोटें आई। तेज रफ्तार कार नरवाना की तरफ से जींद की ओर जा रही थी। तभी यह हादसा हुआ। घायल बिजेंद्र को लेकर परिजन उचाना के नागरिक अस्पताल पहुंचे। उसकी मौत हो चुकी थी।
उचाना थाना प्रभारी पवन कुमार ने बताया कि अज्ञात कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मृतक के बेटे दीपक ने बताया कि कार की रफ्तार व टक्कर होने की अफरा तफरी के कारण गाड़ी का नंबर नहीं देख पाया। ड्राइवर कार के साथ मौके से फरार हो गया।
जानकारी अनुसार बड़ौदा गांव निवासी बिजेंद्र अपने पशुओं को बाड़े में बांधने के बाद घर लौट रहा था। उसने गांव में नेशनल हाइवे को पार करना चाहा तो उसी दौरान एक तेज रफ्तार कार ने उसे टक्कर मार दी। लगने से बिजेंद्र काफी दूर जाकर साइड में बने सर्विस रोड़ पर जा गिरा। इससे व्यक्ति को काफी चोटें आई। तेज रफ्तार कार नरवाना की तरफ से जींद की ओर जा रही थी। तभी यह हादसा हुआ। घायल बिजेंद्र को लेकर परिजन उचाना के नागरिक अस्पताल पहुंचे। उसकी मौत हो चुकी थी।
उचाना थाना प्रभारी पवन कुमार ने बताया कि अज्ञात कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मृतक के बेटे दीपक ने बताया कि कार की रफ्तार व टक्कर होने की अफरा तफरी के कारण गाड़ी का नंबर नहीं देख पाया। ड्राइवर कार के साथ मौके से फरार हो गया।