कैथल : दुष्यंत चौटाला को खरी-खोटी सुनाने वाले युवक पर डंडो से किया हमला
हरियाणा में कैथल जिले की विधानसभा गुहला में पूर्व डिप्टी CM दुष्यंत चौटाला को खरी-खोटी सुनाने वाले कबड्डी प्लेयर युवक को लाठियों से पीटा गया है। उस पर गंडासे से वार भी किए गए हैं। उसका आरोप है कि उस पर यह हमला दुष्यंत चौटाला के समर्थकों ने किया है।
यह वारदात बुधवार देर रात की बताई जा रही है। उसके साथ 2 अन्य युवक भी घायल हैं। उन्हें गुहला के सरकारी अस्पताल में फर्स्ट एड देकर कैथल रेफर किया गया है। पुलिस उसका बयान लेने के लिए अस्पताल पहुंच रही है।
गुहला के हरिगढ़ किंगन गांव में युवक ने दुष्यंत चौटाला की क्लास लगाई थी। उसने चौटाला से बहस करते हुए कई सवाल भी पूछे थे।
बुधवार को दुष्यंत चौटाला अपनी पार्टी JJP के कैंडिडेट कृष्ण कुमार बाजीगर के लिए वोट मांगने हरिगढ़ किंगन गांव पहुंचे थे। यहां एक युवक ने दुष्यंत चौटाला की क्लास लगाई। उसने दुष्यंत को खेलों को लेकर हो रही परेशानी के बारे में आपबीती भी सुनाई।
युवक का नाम गुरमुख बताया जा रहा है। वह दुष्यंत के सरकार में रहते हुए उनके किए को लेकर सवाल कर रहा था। इस दौरान दुष्यंत अपने वर्करों के साथ मौजूद थे। वह युवक की बातें सुन रहे थे। इसके बाद जवाब भी देते हैं, और कुछ हो-हल्ला हो उठता है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ है।