गोहाना : झगड़े की रंजिश में युवक पर डंडो से किया हमला , मामला दर्ज

रिवाड़ा गांव में झगड़े की रंजिश में युवक को डंडों से पीटा गया। सदर थाना गोहाना में मामला दर्ज किया गया। नीरज ने पुलिस को बताया कि उसका कई महीने पहले गांव के कई युवकों के साथ झगड़ा हुआ था। उसी रंजिश में जब वह अपनी मां की दवाई लेने जा रहा था तो नहर के पुल पर आरोपितों ने उसका रास्ता रोक लिया। इसके बाद उसे पीटना शुरू कर दिया। उन्होंने उसके पिता बिजेंद्र के साथ भी मारपीट की। आरोपितों ने जान से मारने की धमकी दी। उसे बीपीएस राजकीय महिला मेडिकल कालेज के अस्पताल ले जाया गया।