गुरुग्राम : सरकारी स्कूलों में हुई चोरी , कीमती समान हुआ चोरी

  1. Home
  2. Breaking news

गुरुग्राम : सरकारी स्कूलों में हुई चोरी , कीमती समान हुआ चोरी

gurugram


हरियाणा में गुरुग्राम के पटौदी क्षेत्र में चोरों ने शिक्षा के मंदिर को निशाना बनाया है। पहाडी गांव के सीनियर सेकेंडरी स्कूल के सेमिनार हॉल से चोर AC, इन्वर्टर, LED समेत अन्य कीमती समान ले गए। स्कूल मैनेजमेंट की तरफ से दी गई शिकायत के आधार पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
स्कूल लेक्चरर अशोक कुमार द्वारा दी गई शिकायत के अनुसार 30 अगस्त की सुबह चौकीदार नरेश कुमार ने उन्हें फोन पर सूचना दी, कि सेमिनार हॉल के गेट पर लगा ताला टूटा हुआ है। जिसके बाद अशोक ने हॉल में जाकर देखा तो अंदर मौजूद समान गायब मिला। पुलिस को दी शिकायत के अनुसार सेमिनार हॉल से चोर 3 LED, 2 इन्वर्टर, 2 बैटरी, 2 AC और एक एम्पली फायर चुरा ले गए।

स्कूल गांव से बाहर खेतों में बना हुआ है। साथ ही सेमिनार हॉल स्कूल की चारदीवारी के बाहर स्थित है, सेमिनार हॉल की चारदीवारी के लिए स्कूल मैनेजमेंट ने कई बार खंड शिक्षा अधिकारी को पत्र लिख चुका है, लेकिन बावजूद इसके कोई सुनवाई नहीं की जा रही। यही वजह है कि मौके को भुनाते हुए चोरों ने घटना को अंजाम दिया। फिलहाल पुलिस चोरों की तलाश में जुटी हुई है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National