गोहाना : धनाना में देर रात घर में हुई चोरी , काफी दिन से लगा रखी थी सेंध
गांव धनाना में चोरों ने दुकानदार के घर में सेंध लगाकर 50 हजार रुपये और आभूषण चोरी कर लिए। दुकानदार की शिकायत पर बरोदा थाना में मामला दर्ज किया गया। संदीप ने पुलिस को बताया कि उसने गांव में बस स्टाप के पास किराना की दुकान कर रखी है। शनिवार रात को वह दुकान बंद करके घर पर स्वजन के साथ सो गया था। रात को चोर दीवार फांदकर घर में घुसे और अलमारी से सोने का हार, चेन, एक जोड़ी बाले, अंगूठी, चांदी की तागड़ी, दो हथफुल, 10 सिक्के, कुंडल और 50 हजार रुपये चुरा ले गए।