गोहाना : मुंडलाना गांव में हुई चोरी , चोर दुकान से 15 बैटरी लेकर फरार
मुंडलाना गांव में चोर एक दुकान का शटर तोड़कर 15 बैटरी चोरी कर फरार हो गए। इसको लेकर दुकानदार ने सदर थाना में शिकायत दर्ज कराई। मुंडलाना गांव निवासी राजेश ने पुलिस को बताया कि उसने गांव के ही अड्डे पर इनवर्टर-बैटरी की दुकान कर रखी है। 15 मई की शाम को वह अपनी दुकान बंद करके चला गया था। रात के समय चोर दुकान का शटर उखाड़कर 15 बैटरी चोरी कर ले गए। इनमें 5 बैटरी नई व 10 पुरानी थी।
पुलिस इस मामले में कार्यवाही कर रही है।
पुलिस इस मामले में कार्यवाही कर रही है।