हरियाणा से दिल्ली जाने वाले पानी की चोरी , दिल्ली सरकार के लगाए आरोप ख़ारिज

  1. Home
  2. Breaking news

हरियाणा से दिल्ली जाने वाले पानी की चोरी , दिल्ली सरकार के लगाए आरोप ख़ारिज

haryana


हरियाणा सरकार तो दिल्ली के लिए नियमानुसार पर्याप्त पानी सप्लाई दे रही है, लेकिन दिल्ली सरकार की ओर से हरियाणा पर कम पानी आपूर्ति देने का आरोप लगाया जा रहा। हरियाणा से दिल्ली जाने वाला पानी बीच रास्ते में चोरी हो रहा है। फैक्ट्रियों और भवन निर्माताओं को जलापूर्ति देने वाले टैंकर संचालक इस पानी की चोरी कर रहे हैं। टैंकर संचालक खेतों के रास्ते कहीं खुले में तो कहीं सड़क के नीचे से पाइप नहर में डालकर सेंधमारी की जा रही है। वहीं सिंचाई विभाग के अधिकारी पानी की नहर से सेंधमारी पर अनजान बने हुए हैं।
 दिल्ली को पानी की सप्लाई देने वाली मूनक नहर क्षेत्र का दौरा किया तो कई जगह पानी निकालने के लिए नहर में पाइप लगे दिखाई दिए। दावा किया जा रहा है कि सिंचाई विभाग की विशेष टीमें नहर की पटरी पर निगरानी रखती है। इसके बावजूद मूनक नहर पर कई जगह पानी के पाइप नहर में डले दिखाई दिए। इनसे मोटर के माध्यम से पानी को फैक्ट्रियों में सप्लाई किया जाता है। 
स्थानीय लोगों के अनुसार, मूनक नहर पर करनाल क्षेत्र में तो टैंकर के माध्यम से और पानीपत क्षेत्र में व खुबडू से आगे माइनर से पाइप के माध्यम से रात में भी पानी चोरी किया जाता है। करनाल से पानीपत की तरफ मूनक नहर के नजदीक कई बजरी प्लांट हैं। ग्रामीणों ने बताया कि इनमें भी अवैध तरीके से नहर से पानी ले जाया जाता है। मूनक हेड पर तार बाबू का पद रिक्त चल रहा है। ऐसे में निगरानी न होने के कारण भी आसानी से पानी की चोरी होती है। 
सिंचाई विभाग के पानीपत के एक्सईएन सुरेश ने बताया कि बिना अनुमति नहर से पानी निकालने पर सख्त कार्रवाई की जाती है। हमारी टीमें लगातार मूनक नहर क्षेत्र में निरीक्षण करती हैं। कई बार यहां पानी चोरी पकड़े जाने पर मोटा जुर्माना लगाया जा चुका है। दिन में कहीं चोरी का मामला नहीं मिला। रात में ही पानी चोरी होती होगी। छोटी नहरों में कई केस पकड़े जा चुके हैं।
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National