गोहाना : जमीनी विवाद को लेकर 2 पक्षों की हुई भीड़त , धारदार हथियार से किया हमला
गांव बुटाना में जमीनी विवाद के चलते दो पक्षों में झगड़ा हो गया। एक पक्ष से दो ग्रामीण घायल हो गए। उनको नागरिक अस्पताल गोहाना से रेफर कर दिया गया। बरोदा थाना में मामला दर्ज किया गया। मनोज कुमार ने पुलिस को बताया कि जमीन पैमाईश को लेकर उनकी मोनू व उसके परिवार के साथ दो दिन पहले कहासुनी हो गई थी। अगले दिन वह अपने चचेरे भाई नरेंद्र के साथ खेत में गया था। इसी दोरान बाइकों मोनू, विक्की, सोनू, दीपक व युवक आए। उन युवकों ने उससे मारपीट की और धारदार हथियार से हमला किया। नरेंद्र उसे छुड़वाने आया तो उस पर भी हमला किया गया। आरोपित जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। स्वजन दोनों को नागरिक अस्पताल लेकर आए, जहां से उनको गांव खानपुर कलां स्थित मेडिकल कालेज के अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।