हरियाणा : भिवानी में ताला तोड़कर हजारो का सामान हुआ चोरी, मामला दर्ज
भिवानी में एक दुकान का ताला तोड़कर चोर हजारों रुपए का सामान और नकदी चोरी कर ले गए। दुकान मालिक ने घटना की शिकायत जैन चौक चौकी पुलिस से की। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की छानबीन शुरू की। इस क्षेत्र में 48 घंटे में चोरी की यह दूसरी वारदात है।
भिवानी के पिपली वाली जोहड़ी क्षेत्र निवासी श्याम सुंदर शर्मा ने बताया कि उसने किराना और स्कूल के सामान की दुकान कर रखी है। रात को वह अपनी दुकान को बंद करके घर पर आ गया। आज सुबह दुकान पर गया तो दुकान का ताला टूटा हुआ था। उसने सामान चेक किया तो बीड़ी के पुड़े, 9 टुकड़े माचिस के पुड़े, आवला तेल, बजाज तेल, नारियल तेल, लगभग 20 पीस, तीन पैकेट साबुन, एक पैकेट दिलबाग, एक पिट्ठू तानसेन चोरी हुआ मिला। इसके साथ ही एक चांदी के छल्ले और 4000 रुपए कैश, कमल टोकन के 5 जार और पर्स जिसमें ड्राइविंग लाइसेंस आधार कार्ड पैन कार्ड थे चोरी कर ले गए।
दुकान में सामान बिखरा पड़ा हुआ मिला। उसने घटना की शिकायत जैन चौक चौकी में की। पुलिस ने छानबीन कर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने चोरों तक पहुंचने के लिए आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले जा रहे हैं। दुकान मालिक और आसपास के लोगों का मानना है कि चोरी की घटना को अंजाम देने वाले आसपास के ही रहने वाले हैं।
भिवानी के पिपली वाली जोहड़ी क्षेत्र निवासी श्याम सुंदर शर्मा ने बताया कि उसने किराना और स्कूल के सामान की दुकान कर रखी है। रात को वह अपनी दुकान को बंद करके घर पर आ गया। आज सुबह दुकान पर गया तो दुकान का ताला टूटा हुआ था। उसने सामान चेक किया तो बीड़ी के पुड़े, 9 टुकड़े माचिस के पुड़े, आवला तेल, बजाज तेल, नारियल तेल, लगभग 20 पीस, तीन पैकेट साबुन, एक पैकेट दिलबाग, एक पिट्ठू तानसेन चोरी हुआ मिला। इसके साथ ही एक चांदी के छल्ले और 4000 रुपए कैश, कमल टोकन के 5 जार और पर्स जिसमें ड्राइविंग लाइसेंस आधार कार्ड पैन कार्ड थे चोरी कर ले गए।
दुकान में सामान बिखरा पड़ा हुआ मिला। उसने घटना की शिकायत जैन चौक चौकी में की। पुलिस ने छानबीन कर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने चोरों तक पहुंचने के लिए आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले जा रहे हैं। दुकान मालिक और आसपास के लोगों का मानना है कि चोरी की घटना को अंजाम देने वाले आसपास के ही रहने वाले हैं।