गोहाना : सुनार की दुकान से तीन-चार जोड़ी चांदी की पायल चोरी

बिचपड़ी गांव में ग्राहक बनकर आए महिला व पुरुष ने दुकान से तीन-चार जोड़ी चांदी की पायल चोरी कर ली है। दुकानदार ने चोरी की शिकायत सदर थाना पुलिस को दी है। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बिचपड़ी निवासी अक्षय ने बताया कि उनकी गांव में सुनार की दुकान हैं। 13 जून को शाम चार बजे एम महिला व पुरुष बाइक पर पायल देखने के बहाने आए और दुकान से तीन से चार जोड़ी चांदी की पायल चोरी करके चले गए। जब सुबह अक्षय ने सामान की जांच की तो पायल नहीं मिली। अक्षय ने सीसीटीवी की जांच की तो दोनों पायल चोरी करते हुए दिखाई दिए हैं