बदलापुर में रासायनिक विस्फोट से बच्चे समेत तीन घायल

  1. Home
  2. Breaking news

बदलापुर में रासायनिक विस्फोट से बच्चे समेत तीन घायल

 बदलापुर में रसायनिक विस्फोट

K9 MEDIA


बदलापुर की एक केमिकल कंपनी में हुए भीषण विस्फोट में एक चॉल के रहने वाले तीन लोग घायल हो गए है ,घायल होने वालों में एक बच्चा भी शामिल है| मानेकवाड़ी एमआईडीसी इलाके में हुए इस विस्फोट में एक भारी उपकरण रिहायशी में जा गिरा ,जिस वजह से काफी नुकसान भी हुआ है| यह घटना सोमवार सुबह करीब 4:30 बजे हुई जब रासायनिक उत्पादन सुविधा में रिएक्टर और रिसीवर में विस्फोट हो गया| विस्फोट की ताकत से 100 किलोग्राम का रिसीवर हवा में तक़रीबन 400 मीटर तक उछला और फिर चॉल में जा गिरा ,यह जगह आमतौर पर किराये पर रहने वाले लोगों का आवास है| बता दें कि इस घटना में रियर फार्मा के किसी भी कर्मचारी को चोट नहीं आई है| अग्निशमन अधिकारियों ने बताया कि विस्फोट से मेथनॉल नामक ज्वलनशील पदार्थ से भरे ड्रमों से आग भड़क उठी ,जिसका नतीजा यह हुआ कि आग ने पूरे परिसर को अपनी चपेट में ले लिया| 
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National