एक नजर में जानिए करनाल जिले की आज की बड़ी खबरें

  1. Home
  2. Breaking news

एक नजर में जानिए करनाल जिले की आज की बड़ी खबरें

karnal


समाधान शिविर में आई शिकायतों का किया जा रहा मौके पर निपटारा,

करनाल, 23 दिसंबर।   हरियाणा सरकार के निर्देशानुसार जिला में लघु सचिवालय सहित सभी उपमंडल कार्यालयों में हर कार्य दिवस में समाधान शिविरों का आयोजन सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज लघु सचिवालय के सभागार में उपायुक्त उत्तम सिंह की अध्यक्षता में समाधान शिविर का आयोजन किया गया। ऐसे ही शिविर संबंधित एसडीएम की अध्यक्षता में नीलोखेड़ी, इन्द्री, असंध और घरौंडा में भी आयोजित किए गए।
जिला स्तरीय समाधान शिविर में आई शिकायतों का अधिकांश का मौके पर ही निदान कर दिया गया और शेष पर नियमानुसार कार्रवाई करने के निर्देश सम्बंधित अधिकारी को दिए गए। उन्होंने बताया कि इन समाधान शिविरों में परिवार पहचान पत्र, प्रॉपर्टी आईडी, जमीन की रजिस्ट्री, शहरी निकाय विभाग से एनडीसी लेने, नक्शे की मंजूरी, पेंशन, राशन कार्ड एवं सार्वजनिक वितरण व्यवस्था, अपराध, बिजली-पानी संबंधी आदि शिकायतों का मौके पर ही निपटारा किया जा रहा है।
उपायुक्त ने बताया कि सोमवार को करनाल के लघु सचिवालय में आयोजित समाधान शिविर में चार शिकायतें प्राप्त हुईं जिनमें से तीन शिकायतों का समाधान कर दिया गया जबकि एक शिकायत लंबित है। वहीं उपमंडल नीलोखेड़ी,घरौंडा, इंद्री, असंध कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई।

प्रॉपर्टी आईडी व स्वामित्व संबंधी शिकायतों का निपटारा
जिला में प्रॉपर्टी आईडी व स्वामित्व से संबंधित समस्याओं के निवारण के लिए नगर निगम, नगर पालिका व बीडीपीओ कार्यालयों में भी समाधान शिविर लगाए जा रहे हैं। करनाल नगर निगम में उप निगम आयुक्त अशोक कुमार ने शिकायतों को सुना। उन्होंने बताया कि आज करनाल नगर निगम कार्यालय में कोई भी शिकायत प्राप्त नहीं हुई। वहीं नगर पालिका निसिंग में दो शिकायतें प्राप्त हुई जिसका मौके पर ही समाधान कर दिया गया। वही नगर पालिका नीलोखेड़ी, तरावड़ी घरौंडा, इंद्री व असंध में कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई।

शीतलहर सेे बचाव के लिए विशेष एडवाइजरी जारी

करनाल, 23 दिसंबर। शीतलहर से बचाव को लेकर सरकार के निर्देशानुसार जिला प्रशासन की ओर से उपायुक्त उत्तम सिंह ने विशेष एडवाइजरी जारी की है। उन्होंने आम नागरिकों से शीतलहर व सर्दी से बचाव के लिए सावधानी बरतने की अपील की और कहा कि शीत लहर से बचाव के लिए इन बातों की पालना जरूर करें। इन दिनों जिला में शीत लहर चल रही है। इसी के मद्देनजर उपायुक्त ने कहा कि थोड़ी सी सावधानी बरतकर सर्दी से बचाव कर सकते हैं।
उपायुक्त ने कहा कि कि शीतलहर व सर्दी से बचने के लिए मौसम पूर्वानुमान के लिए रेडियो/टीवी/समाचार पत्र आदि से जानकारी प्राप्त कर सकतें है। सर्दियों लिए पर्याप्त कपड़ों का स्टॉक करें। घर में ठंडी हवा के प्रवेश रोकने के लिए दरवाजों तथा खिड़कियों को ठीक से बंद रखें। फ्लू, नॉक बहना/ भरी नाक या नाक बंद जैसी विभिन्न बीमारियों की संभावना आमतौर पर ठंड में लंबे समय तक संपर्क में रहने के कारण होती हैं। इसलिए इस तरह के लक्षणों से बचाव के लिए आवश्यक सावधानी बरतें तथा स्थानीय स्वास्थ्य कर्मियों या डॉक्टर से परामर्श करें। जितना हो सके घर के अंदर रहें और ठंडी हवा, बारिश, बर्फ के संपर्क में आने से बचने के लिए कम से कम यात्रा करें। ऐसे गर्म कपड़े पहनें ताकि ठंड बिल्कुल न लगे। तंग कपडे खून के बहाव को रोकते हैं, इनसे बचें। खुद को सूखा रखें। शरीर की गरमाहट बनाये रखने के लिए सिर, गर्दन, हाथ और पैर की उंगलियों को ढक कर रखें। गीले कपड़े तुरंत बदलें। हाथों में दस्ताने रखें। फेफड़ों को बचाने के लिए मास्क का प्रयोग करें। सिर पर टोपी या मफलर पहने, स्वास्थ्य वर्धक भोजन लें।
उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के अनुसार पर्याप्त रोग प्रतिरोधक क्षमता बनाए रखने के लिए विटामिन सी से भरपूर फल और सब्जियां खाएं। गर्म तरल पदार्थ नियमित रूप से पीएं, इससे ठंड से लडने के लिए शरीर की गर्मी बनी रहेगी। बुजुर्ग लोगों, नवजात शिशुओं तथा बच्चों का विशेष ध्यान रखें। ऐसे पड़ोसी जो अकेले रहते हैं, विशेषकर बुजुर्ग लोगों का हाल चाल पूछते रहें। जरूरत के अनुसार ही रूम हीटर का प्रयोग करें, लेकिन रूम हीटर के प्रयोग के दौरान पर्याप्त हवा निकासी का प्रबंध रखें। बंद कमरों में कोयले को जलाना खतरनाक हो सकता है। क्योंकि यह कार्बन मोनोऑक्साइड जैसी जहरीली गैस पैदा करती है। शराब का सेवन न करें, यह शरीर की गर्माहट को कम करता है, यह खून की नसों को पतला कर देता है, विशेषकर हाथों से जिसमें हाइपोथर्मिया का खतरा बढ़ जाता है।

उपायुक्त उत्तम सिंह ने अधिकारियों को दिए जरूरी कदम उठाने के निर्देश
सर्दी के दौरान जरूरतमंद व असहाय लोगों की मदद को लेकर उपायुक्त उत्तम सिंह ने अधिकारियों को जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। उपायुक्त ने अतिरिक्त उपायुक्त, सीईओ डीआरडीओ, सभी एसडीएम, सीटीएम, सिविल सर्जन, तहसीलदार, सभी नायब तहसीलदार, जिला रेडक्रॉस सोसायटी सचिव तथा शहरी स्थानीय निकाय के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, अस्पताल या अन्य सार्वजनिक स्थानों का निरीक्षण करें और जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए सामाजिक संगठनों तथा स्वयं सेवी संस्थाओं से सहयोग लें। इसके साथ ही उपायुक्त ने कृषि तथा किसान कल्याण विभाग व पशुपालन विभाग को भी निर्देश दिए है कि वे किसानों, पशुपालकों को सर्दी के मौसम में फसलों, पशुओं आदि के बचाव को लेकर जागरूक करें।
उन्होंने कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे किसानों को जागरूक करें कि शीत लहर और कड़ाके की सर्दी से फसलों को नुकसान पहुंचाता है, जिससे काली जंग, सफेद जंग, लेट ब्लाइट आदि रोग हो सकते हैं। शीतलहर अंकुरण, वृद्धि, फूल, उपज और भंडारण जीवन में कई तरह की शारीरिक रुकावटें भी पैदा करती है। उन्होंने पशु डॉक्टरों को निर्देश दिए कि  पशुओं को सर्दी से बचाव व उनकी देखभाल के लिए पशु पालको को जागरूक करें।  शीत लहर के दौरान पशुओं और पशुधन को जीवन यापन के लिए अधिक भोजन की आवश्यकता होती है क्योंकि ऊर्जा की आवश्यकता बढ़ जाती है। रात के समय पशुओं के आवास को सभी तरफ से ढक़ दें ताकि ठंडी हवाओं के सीधे संपर्क में आने से बचा जा सके। पशुधन और मुर्गी को ठंड के मौसम से बचाव के लिए उन्हें अंदर रखें। सर्दियों के दौरान पशुओं के नीचे सूखे भूसे जैसी कुछ बिस्तर सामग्री डालें। पोल्ट्री में, पोल्ट्री शेड में कृत्रिम प्रकाश प्रदान करके चूजों को गर्म रखें।

महिला सशक्तिकरण की दिशा में कारगर हरियाणा मातृशक्ति उद्यमिता योजना : उपायुक्त

योजना के तहत दिया जाता है 5 लाख रुपये तक का ऋण

करनाल, 23 दिसंबर।   उपायुक्त उत्तम सिंह ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं को सशक्त, स्वावलंबी एवं आत्मनिर्भर बनाने के लिए हरियाणा मातृशक्ति उद्यमिता योजना शुरू की हुई है। योजना के तहत 18 से 60 वर्ष की आयु की महिलाओं को
5 लाख रुपये तक का ऋण 7 प्रतिशत ब्याज दर की छूट पर उपलब्ध करवाया जाता है।

उन्होंने बताया कि 18 से 60 वर्ष की आयु की जिन महिलाओं की पारिवारिक आय 5 लाख या फिर इससे कम हो और वे पूर्व के किसी ऋण मामले में डिफाल्टर नहीं हो, इस योजना के तहत आवेदन कर सकती हैं। महिला को हरियाणा का निवासी होना अनिवार्य है। यह योजना महिलाओं को सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में बेहद कारगर सिद्ध होगी तथा उनके जीवन स्तर में भी सुधार आएगा।

उन्होंने बताया कि योजना के तहत ऋण प्राप्त करके महिलाएं स्वरोजगार स्थापित करके दूसरे नागरिकों को भी रोजगार प्रदान कर सकेंगी। उन्होंने बताया कि योजना से जुड़ी जानकारी के लिए हरियाणा महिला विकास निगम के कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं।

पीएम सूर्य घर – मुफ्त बिजली योजना का लाभ उठाएं पात्र नागरिक

1.80 लाख से कम आय वाले परिवार ले सकते है लाभ

करनाल, 23 दिसंबर। उपायुक्त उत्तम सिंह ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा पीएम सूर्य घर-मुफ्त बिजली योजना शुरू की गई है। इस योजना के तहत प्रदेश के ऐसे परिवार जिनकी वार्षिक आय 1.80 लाख रुपये से कम है, वे इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। सोलर पैनल लगाने का खर्च 1 लाख 10 हजार रुपये है। इनमें 60 हजार रुपये की राशि केंद्र सरकार द्वारा और 50 हजार रुपये की राशि हरियाणा सरकार द्वारा दी जाएगी। इस योजना का लाभ लेने से बिजली बिल जीरो हो जाएगा और जो अतिरिक्त बिजली बचेगी, उस बिजली को भी सरकार खरीदेगी, जिससे उनकी अतिरिक्त आय होगी।

उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार की यह बेहतरीन योजना है जिसके द्वारा समाज की गरीब वर्ग की ऊर्जा संबंधित जरूरतों को पूरा किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि इस योजना से गरीब परिवारों का ऊर्जा खर्च लगभग शून्य हो जाएगा। अगर खपत से ज्यादा बिजली का उत्पादन सोलर पैनल द्वारा किया जाता है तो वह बिजली के खाते में जाएगा जिसका भुगतान सरकार द्वारा उक्त मकान मालिक को किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह योजना गरीब परिवारों के सशक्तिकरण में लाभकारी होगी। योजना के तहत गरीब परिवारों को मुफ्त बिजली उपलब्ध कराई जाएगी, जिससे उनके जीवन स्तर में सुधार होगा और वे आर्थिक रूप से सशक्त बनेंगे। इस योजना से सौर ऊर्जा के उपयोग को प्रोत्साहन मिलेगा, जिससे पर्यावरण प्रदूषण कम होगा और स्वच्छ ऊर्जा के स्रोतों को अपनाने में मदद मिलेगी।

बिजली शिकायतों की सुनवाई आज

करनाल, 23 दिसंबर।  उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के प्रवक्ता ने बताया कि 24 दिसंबर को प्रात: 11 बजे राजीव गांधी विद्युत सदन के कांफ्रेंस हाल सर्कल कार्यालय सेक्टर 12 करनाल में बिजली संबंधी शिकायतें सुनी जाएंगी। शिकायतों की सुनवाई जोनल उपभोक्ता शिकायत निवारण फोरम, उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम करनाल के अध्यक्ष करेंगे।

उन्होंने बताया कि स्थानीय अधिकारियों से मिलने के बाद भी जिन शिकायतों का समाधान नहीं हो पा रहा है, ऐसे उपभोक्ता फोरम के समक्ष शिकायत रख सकते हैं। ऐसे उपभोक्ता जिनका बिजली संबंधी केस कोर्ट में विचाराधीन है तथा जिनकी शिकायत या मामला दो वर्ष से पुराना है, सुनवाई के पात्र नहीं होंगे। बिजली चोरी संबधी शिकायतें भी बैठक में नहीं सुनी जाएंगी।

एचसीएस अधिकारी मोनिका ने बतौर सीटीएम संभाला पदभार

करनाल, 23 दिसंबर- एचसीएस अधिकारी मोनिका ने बतौर करनाल, सीटीएम पदभार संभाल लिया है। बता दें कि मोनिका 2023 बैच की एचसीएस अधिकारी हैं। इससे पूर्व वह रोहतक पीजीआईएमएस में बतौर संयुक्त निदेशक के पद पर कार्यरत थी

बिजली शिकायतों की सुनवाई आज

करनाल, 23 दिसंबर।  उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के प्रवक्ता ने बताया कि 24 दिसंबर को प्रात: 11 बजे राजीव गांधी विद्युत सदन के कांफ्रेंस हाल सर्कल कार्यालय सेक्टर 12 करनाल में बिजली संबंधी शिकायतें सुनी जाएंगी। शिकायतों की सुनवाई जोनल उपभोक्ता शिकायत निवारण फोरम, उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम करनाल के अध्यक्ष करेंगे।

उन्होंने बताया कि स्थानीय अधिकारियों से मिलने के बाद भी जिन शिकायतों का समाधान नहीं हो पा रहा है, ऐसे उपभोक्ता फोरम के समक्ष शिकायत रख सकते हैं। ऐसे उपभोक्ता जिनका बिजली संबंधी केस कोर्ट में विचाराधीन है तथा जिनकी शिकायत या मामला दो वर्ष से पुराना है, सुनवाई के पात्र नहीं होंगे। बिजली चोरी संबधी शिकायतें भी बैठक में नहीं सुनी जाएंगी।

सुशासन सप्ताह के तहत प्रशासन गांव की ओर एक अभियान को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला का हुआ आयोजन
करनाल,23 दिसंबर। सुशासन सप्ताह के तहत सोमवार को जिला परिषद कॉन्फ्रेंस में कार्यालय में प्रशासन गांव की और अभियान के रूप में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में  रिटायर्ड आई ए एस बलबीर मालिक ने बतौर मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में भाग लिया।  सहायक निदेशक जिला परिषद ने पुष्प भेंट करके अतिथि महोदय का स्वागत किया।

उन्होंने बताया कि प्रशासनिक सुधार एवं लोक शिकायत विभाग द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर 19 दिसंबर से सुशासन सप्ताह मनाया जा रहा है । इस अभियान में जिला प्रशासन सक्रिय भागीदारी कर रहा है। इस अभियान में ग्रामीण विकास पर फोकस करते हुए लोगों को जोड़ा जा रहा है। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य केंद्र व राज्य सरकार के विभागों की सक्रिय भागीदारी और समर्थन से सुशासन को बढ़ावा देना है।
कार्यक्रम में सभी विभागों जैसे शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास, वेलफेयर, कृषि, विकास एवं पंचायत विभाग से आए वक्ताओं ने अपने विभाग से सम्बन्धित जन कल्याण के लिए चल रही योजनाओं के बारे विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। सहायक निदेशक शीशपाल शर्मा जिला परिषद ने लाभार्थियों के साथ मुख्य अतिथि का संवाद करवाया। उप मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद श्रीमती रोजी ने कार्यशाला में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों तथा मुख्य अतिथि का धन्यवाद करके कार्यशाला का समापन किया।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National