EVM : ईवीएम पर टिप्पणी करने पर बीजेपी नेता ने राहुल और मस्क को दिया करारा जवाब, मस्क को बताया अंतर्राष्ट्रीय कॉन्ट्रैक्ट किलर
इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) पर विवाद थम नहीं रहा है। अमेरिकी उद्योगपति एलन मस्क के बयान के बाद ईवीएम भारतीय राजनीति में एक बार भी चर्चा के केंद्र पर है। अब भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने भी इस मुद्दे पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
नकवी ने कहा कि हमें ईवीएम को न तो भगवान बनाना चाहिए और न ही दानव। ईवीएम कई अग्निपरीक्षाओं से गुजरी है और इसमें सफल रही है। पहले लोग इस पर राष्ट्रीय स्तर पर हमला करते थे और अब कुछ 'अंतरराष्ट्रीय कॉन्ट्रैक्ट किलर' इसके खिलाफ खड़े हो गए हैं।
एलन मस्क की टिप्पणी
एलन मस्क ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर लिखा था कि हम लोगों को इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) को हटा देना चाहिए। ईवीएम का मनुष्य के अलावा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के जरिए हैक होने का जोखिम है।
बीजेपी नेता का राहुल गाँधी को करारा जवाब
ईवीएम पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के बयान पर भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि ब्लैक बॉक्स की बात करने वाले राहुल गांधी अपने काले कारनामों को छिपाना चाहते हैं। यही वजह है कि वे अपने झूठ और फरेब को फैलाने की खातिर एक अधूरी कहानी का इस्तेमाल करना चाहते हैं। कर्नाटक में डीजल और पेट्रोल के दाम बढ़ाए जाने के काले कारनामों को छिपाने के लिए वे इस कहानी का इस्तेमाल कर रहे हैं।
चुनाव आयोग ने दिया बयान
चुनाव आयोग ने कहा कि ईवीएम को अनलॉक करने के लिए ओटीपी की जरूरत होती है। ईवीएम एक स्टैंड-अलोन (Standalone) मशीन है। वह कैलकुलेटर की तरह हैं। कोई नेटवर्क कनेक्टिविटी नहीं है, इसलिए इसके हैक होने का कोई सवाल ही नहीं है।