भिवानी : ट्रैक्टर चालक से मारपीट कर लूटे 90 हजार रूपये , मामला दर्ज
भिवानी में लूटपाट का मामला सामने आया है जहां कार सवार पांच बदमाश ईंट भट्टा ट्रैक्टर ट्राली चालक से मारपीट कर 90 हजार रुपए कैश लूट कर फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस द्वारा आरोपियों की तलाश की जा रही है।
राजस्थान के गांव कोटड़ा नीम के रहने वाले विनोद ने बताया कि वह हाल में गांव स्याहडवा ईंट भट्ठे पर ट्रैक्टर चालक है। उसने बताया कि वह ईंट भट्ठे के मालिक नरेश कुमार से मिलकर शाम 4 बजे के आसपास में ईंट भरकर कोटा गांव बिदौला के लिए ट्रैक्टर पर निकला था। गांव मिराण में राजबीर से 90 हजार रुपए लेकर गया था। गांव मिलान के पास ही कार में सवार होकर आए युवकों ने उसे रोक लिया। कार से पांच लड़के उतरे और मुझे लात-घुसों से मारना शुरू कर दिया। मारपीट कर एक लड़के ने मेरी जेब से 90 हजार रुपए छीन लिए।
वह जोर जोर से चिलाने लगा, तो मुंह बंद कर दिया तो खेत में से माईराम भागकर आया। आरोपी इतनी देर में रुपए छीनकर मौका देखकर फरार हो गए। उसने 112 नंबर पर घटना की सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर छानबीन की। ग्रामीणों ने उसे तोशाम सरकारी अस्पताल पहुंचाया। तोशाम थाना पुलिस ने उसके बयान पर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस द्वारा आरोपियों की तलाश की जा रही है, लेकिन आरोपियों का अभी तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है।
राजस्थान के गांव कोटड़ा नीम के रहने वाले विनोद ने बताया कि वह हाल में गांव स्याहडवा ईंट भट्ठे पर ट्रैक्टर चालक है। उसने बताया कि वह ईंट भट्ठे के मालिक नरेश कुमार से मिलकर शाम 4 बजे के आसपास में ईंट भरकर कोटा गांव बिदौला के लिए ट्रैक्टर पर निकला था। गांव मिराण में राजबीर से 90 हजार रुपए लेकर गया था। गांव मिलान के पास ही कार में सवार होकर आए युवकों ने उसे रोक लिया। कार से पांच लड़के उतरे और मुझे लात-घुसों से मारना शुरू कर दिया। मारपीट कर एक लड़के ने मेरी जेब से 90 हजार रुपए छीन लिए।
वह जोर जोर से चिलाने लगा, तो मुंह बंद कर दिया तो खेत में से माईराम भागकर आया। आरोपी इतनी देर में रुपए छीनकर मौका देखकर फरार हो गए। उसने 112 नंबर पर घटना की सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर छानबीन की। ग्रामीणों ने उसे तोशाम सरकारी अस्पताल पहुंचाया। तोशाम थाना पुलिस ने उसके बयान पर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस द्वारा आरोपियों की तलाश की जा रही है, लेकिन आरोपियों का अभी तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है।