उत्तर प्रदेश : कानपूर में हुआ रेल हादसा , साबरमती एक्सप्रेस के 22 डिब्बे पटरी से उतरे , रेलवे का बड़ा एलान

  1. Home
  2. Breaking news

उत्तर प्रदेश : कानपूर में हुआ रेल हादसा , साबरमती एक्सप्रेस के 22 डिब्बे पटरी से उतरे , रेलवे का बड़ा एलान

kanpur


वाराणसी से अहमदाबाद जा रही साबरमती एक्सप्रेस (19168) देर रात करीब ढाई बजे कानपुर के गोविंदपुरी के आगे पटरी से उतर गई। रेलवे के मुताबिक ट्रेन के 22 डिब्बे पटरी से उतर गए। घटना के बाद यात्रियों में हड़कंप मच गया। रेलवे, पुलिस और फायर विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और राहत व बचाव कार्य शुरू किया गया। 
घटना की गंभीरता को देखते हुए रेलवे अधिकारियों ने तुरंत जांच शुरू कर दी है।  इस हादसे में किसी भी यात्री के घायल होने की सूचना नहीं है। रेलवे की टीमें घटनास्थल पर पहुंचकर डिब्बों को वापस पटरी पर लाने के लिए कार्यरत हैं। 
हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए रेलवे के विशेषज्ञों की टीम ने जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों ने बताया कि प्राथमिकता के आधार पर ट्रैक की मरम्मत कर ट्रेन सेवा को बहाल करने के प्रयास किए जा रहे हैं। घटना के बाद DRM, ADRM, कमर्शियल हेड, टेक्निकल हेड, मेडिकल टीम सहित रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी पहुंच गए हैं। 
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि साबरमती एक्सप्रेस (वाराणसी से अहमदाबाद) का इंजन आज सुबह 02:35 बजे कानपुर के पास ट्रैक पर रखी किसी वस्तु से टकराकर पटरी से उतर गया। तीव्र प्रहार के निशान देखे गए हैं। साक्ष्य सुरक्षित हैं। आईबी और यूपी पुलिस भी इस पर काम कर रही है। यात्रियों या कर्मचारियों को कोई चोट नहीं आई। यात्रियों के लिए अहमदाबाद की आगे की यात्रा के लिए ट्रेन की व्यवस्था की गई। 

रेलवे ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर :

  • प्रयागराज 0532-2408128, 0532-2407353
  • कानपुर 0512-2323018, 0512-2323015
  • मिर्जापुर 054422200097
  • इटावा 7525001249
  • टुंडला 7392959702
  • अहमदाबाद 07922113977
  • बनारस सिटी 8303994411
  • गोरखपुर 0551-2208088
  • लखनऊ हेल्पलाइन : 8957024001

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National