अब निजी अस्पतालों में नहीं होगा आयुष्मान कार्ड के तहत इलाज; 450 करोड़ रुपए अटके

  1. Home
  2. Breaking news

अब निजी अस्पतालों में नहीं होगा आयुष्मान कार्ड के तहत इलाज; 450 करोड़ रुपए अटके

haryana


हरियाणा के निजी अस्पताल आयुष्मान भारत योजना के तहत आज दोपहर 12 बजे से इलाज बंद हो जाएंगे। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) हरियाणा की कार्यकारिणी की ऑनलाइन बैठक में इस फैसले को जारी किया गया है।


इस मीटिंग से पहले, चंडीगढ़ में देर शाम हरियाणा सरकार व आईएमए के प्रदेश प्रतिनिधियों की बैठक में 31 मार्च तक भुगतान किए जाने व इलाज बंद नहीं करने को लेकर सहमति बनी थी। अब आईएमए से जुड़े डाॅक्टर पहले बकाया भुगतान करने की मांग कर रहे हैं। हरियाणा आईएमए के निवर्तमान प्रधान डाॅ. अजय महाजन के अनुसार सरकार की ओर से सिर्फ भुगतान का आश्वासन ही दिया जा रहा है।  


चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव राजेश खुल्लर के साथ तीन घंटे तक चली बैठक में सहमति बनी थी कि सरकार तमाम लंबित बिलों (10 मार्च तक) का भुगतान 31 मार्च तक कर देगी। साथ ही अगले साल के लिए 2500 करोड़ का बजट का प्रावधान अलग से करेगी। सरकार ने आश्वासन दिया था कि अब तक के जितने भी क्लेम के आवेदन लंबित हैं, उनका 28 फरवरी तक अतिरिक्त डाॅक्टर लगाकर निपटारा कर दिया जाएगा।


खुल्लर ने आश्वासन दिया कि आगे फंड की दिक्कत नहीं आएगी और सालों से जो केस लंबित हैं, उनका समाधान किया जाएगा। बिलों की राशि पर लगने वाले कट को लेकर सहमति बनी कि विशेषज्ञ डाॅक्टर द्वारा मंजूर किए बिल में कट नहीं लगेगा। बैठक में आईएएम के निवर्तमान प्रधान डाॅ. अजय महाजन, आयुष्मान अथॉरिटी की सीईओ संगीता तेतरवाल, वित्त विभाग के एसीएस अनुराग रस्तोगी व स्वास्थ्य विभाग के एसीएस सुधीर राजपाल माैजूद रहे। 
 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National