करनाल : नींद की झपकी आने से ट्रक फ्लाईओवर से नीचे गिरा ट्रक

  1. Home
  2. Breaking news

करनाल : नींद की झपकी आने से ट्रक फ्लाईओवर से नीचे गिरा ट्रक

karnal


हरियाणा में करनाल के गांव शामगढ़ के पास NH 44 में संतुलन बिगड़ने से एक ट्रक फ्लाई ओवर से नीचे गिर गया। हादसे में ट्रक का ड्राइवर और क्लीनर घायल हो गए। क्लीनर की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई।
ट्रक नीचे गिरने से सर्विस रोड जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। पुलिस ने क्रेन की सहायता से केंटर को रास्ते से हटवाया और रास्ता बहाल किया।  
एक ट्रक दिल्ली से कालेआम की तरफ जा रहा था। ट्रक बिहार निवासी गोपाल चला रहा था और क्लीनर पवन कुमार उसके साथ बैठा था। पवन भी बिहार का ही रहने वाला है। ट्रक करनाल फ्लाईओवर पर पहुंचा तो ड्राइवर को अचानक नींद का झटका आया और ड्राइवर ने ट्रक से अपना संतुलन खो दिया और केंटर ग्रिल तोड़ते हुए सर्विस रोड पर आकर गिरा।
ट्रक चालक और क्लीनर घायल हो गए। हादसा होता देख आसपास के लाेग मौके पर एकत्रित हो गए और दोनों को ट्रक से बाहर निकाला। सूचना के बाद पुलिस और एम्बुलेंस मौके पर पहुंच गई और एम्बुलेंस के माध्यम से दोनों घायलों को करनाल के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां उनका उपचार चल रहा है।

 
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National