गोहाना : शराब ठेके पर सेल्समैन से कहासुनी की रंजिश में दो दोस्तों को पीटा

गांव बिचपड़ी में शराब के ठेके पर सेल्समैन के कहासुनी की रंजिश में दो दोस्तों की डंडों से पिटाई कर दी। सदर थाना गोहाना में मामला दर्ज किया गया। बिचपड़ी गांव के वीरेंद्र ने पुलिस को बताया कि वह बुधवार रात को अपने दोस्त सुमित के साथ गांव के ही नवीन के ठेके पर शराब लेने के लिए गया था। वहां उनकी सेल्समैन के साथ कहासुनी हो गई। इस दौरान नवीन भी वहां आ गया और उसने उन दोनों को वहां से भगा दिया। इसके बाद वह सुमित के साथ ठेके से थोड़ी दूरी पर दुकान पर गया। वहां दो गाडिय़ों में सवार सात-आठ युवक आए। उन्होंने दोनों को डंडों से पीटा और धमकी देकर भाग गए। उसे नागरिक अस्पताल से बीपीएस राजकीय महिला मेडिकल कालेज के अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।