झज्जर : मूर्ति विसर्जन करने के लिए गए दो युवको की नहर में डूबने से हुई मौत
झज्जर जिले के बहादुरगढ़ में बादली एनसीआर नहर में बुधवार देर शाम को बिहार निवासी दो युवक अपने साथियों के साथ मूर्ति विसर्जन करने के लिए आए। दोनों की डूबने से मौत हो गई। एसडीआरएफ की टीम ने एक के शव को बरामद कर लिया है। जबकि दूसरे की तलाश जारी है।
मामले की सूचना बादली पुलिस को दी गई, लेकिन अंधेरा होने के कारण बुधवार को उनकी तलाश का नहीं हो पाई । पुलिस ने प्रयास भी किया। लेकिन किसी भी युवक का कोई पता नहीं चल पाया ।
गुरुवार सुबह एसडीआरएफ की टीमों को बुलाया गया और नहर में डूबे युवकों की तलाश शुरू की गई । दोपहर करीब 1 बजे विकास निवासी समस्तीपुर बिहार हाल निवासी नवादा दिल्ली का शव नहर से बरामद कर लिया गया। जबकि नहर में डूबा दूसरा युवक आदित्य हाल निवासी दिचाऊ कला दिल्ली की तलाश एसडीआरएफ की टीम और बादली पुलिस कर रही है।
जांच अधिकारी विजयपाल और जिले सिंह ने बताया कि विकास (22) एनसीआर नहर में जिंदल ब्रिक्स कंपनी के पास डूबा। जबकी आदित्य उम्र( 21) बादली बहादुरगढ़ रोड पर गुरुकुल के पास एनसीआर नहर में डूबा ।
बुधवार देर शाम को घटना की सूचना जब उन्हें मिली तो उन्होंने उन्हें ढूंढने का प्रयास किया, लेकिन अंधेरा होने के कारण पता नहीं चल सका। एसडीआरएफ की टीम और बादली पुलिस के जवान दोनों की तलाश में गुरुवार सुबह एक बार फिर लगे। विकास का शव पोस्टमॉर्टम के लिए बहादुरगढ़ के सिविल अस्पताल में भेज दिया गया।