गोहाना : गांव राणा खेड़ी में दो युवको पर दो बार हुआ हमला , मामला दर्ज
गांव राणा खेड़ी में दो युवकों पर हमला कर दिया गया। युवक वहां से भागकर दूसरे गांव में पहुंचे तो दोबारा उन पर हमला किया गया। नागरिक अस्पताल गोहाना से उनको बीपीएस राजकीय महिला मेडिकल कालेज के अस्पताल के लिए रेफर किया गया। बरोदा थाना गोहाना में मामला दर्ज किया गया। गांव राणा खेड़ी के अरुण ने पुलिस को बताया कि वह अपने दोस्त बलराज व दीपक के साथ गांव की पंचायती जमीन पर बैठ कर बातचीत कर रहे थे। पीछे से महेश, अमन, नरेश व अनय ने उन पर डंडों से हमला कर दिया। वे मौका पाकर वहां से भागकर गांव सिवानामाल पहुंच गए। वहां सात-आठ युवक आए और दोबारा उन पर हमला किया। आरोपित जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। बलराज व अरुण को नागरिक अ