यूआईडीएआई ने बढ़ाई फ्री में आधार अपडेट करने की डेडलाइन, 14 सितंबर तक नि शुल्क अपडेट करा सकते हैं आधार कार्ड-उपायुक्त डॉ० मनोज कुमार

  1. Home
  2. Breaking news

यूआईडीएआई ने बढ़ाई फ्री में आधार अपडेट करने की डेडलाइन, 14 सितंबर तक नि शुल्क अपडेट करा सकते हैं आधार कार्ड-उपायुक्त डॉ० मनोज कुमार

sonipat

 उपायुक्त ने जिलावासियों से किया आधार कार्ड अपडेट करने का आह्वान


उपायुक्त डॉ० मनोज कुमार ने बताया की यूआईडीएआई ने आमजन की सुविधा के मद्देनजर फ्री में आधार कार्ड अपडेट की तारीख बढ़ाकर 14 सितंबर कर दी है। उन्होंने बताया कि सरकारी योजनाओं का लाभ लेने में आधार कार्ड सबसे अहम दस्तावेज है और 10 साल पुराने आधार कार्ड को अपडेट करना आवश्यक है। नागरिक स्वयं भी www.uidai.gov.in वेबसाइट पर जाकर अपना आधार कार्ड अपडेट कर सकते हैं। इसके अलावा किसी भी सीएससी व आधार सेंटर पर जाकर करवाया जा सकता है।
     उपायुक्त ने आमजन से आह्वान करते हुए कहा कि जिन व्यक्तियों ने पिछले 10 सालों में आधार कार्ड को अपडेट नहीं कराया है, वे अपने आधार कार्ड में समय रहते अपडेशन जरूर करवा लें ताकि उन्हें भविष्य में सरकारी योजना का लाभ लेने व अन्य किसी प्रयोजन में परेशानी व समस्या का सामना न करना पड़े। आधार कार्ड को अपडेट के लिए जो दस्तावेज इस्तेमाल करते हैं उस पर आपका नाम, जन्मतिथि सही होनी चाहिए। आधार कार्ड अपडेट कराने के लिए रिहायशी प्रमाण पत्र या अन्य निर्धारित पहचान पत्र ऑनलाइन अपलोड करना होगा। आधार कार्ड धारक द्वारा ऑनलाइन अपडेट करने पर किसी प्रकार के शुल्क की अदायगी नहीं करनी होगी। 
उन्होंने बताया कि आधार कार्ड धारक माई आधार पोर्टल से आधार ऑनलाइन सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं, वहीं माई आधार एप में जहां पहचान पत्र के प्रमाण के रूप में स्वीकार्य दस्तावेजों की सूची भी है और पते का प्रमाण भी उपलब्ध है। उन्होंने जिला वासियों से इस नि:शुल्क सेवा का लाभ उठाते हुए आधार कार्ड अपडेट कराने का आह्वान किया है, साथ ही ऑनलाइन सेवाओं का लाभ उठाने के लिए अपने मोबाइल नंबर को आधार में अपडेट रखने की सलाह दी है।
ऐसे अपडेट करें आधार कार्ड:-
* सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट www.uidai.gov.in पर जाएं।
* इसके बाद अपडेट आधार के विकल्प पर क्लिक करें।
* अब आधार नंबर डालकर ओटीपी के जरिए लॉगिन करें।
* अब आपको आधार कार्ड अपडेट करने के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
* एड्रेस के विकल्प का चुनाव करें।
* इसके बाद प्रोसीड टू अपडेट आधार पर क्लिक करना होगा।
* अब अपडेट एड्रेस के संबंधित दस्तावेज अपलोड करें।
* अपडेट रिक्वेस्ट एक्सेप्ट होने के बाद 14 डिजिट का यूआरएन नंबर जनरेट होगा।
* इस नंबर को सेव कर लें. कुछ दिनों के बाद आपका आधार अपडेट हो जाएगा।
* रिक्वेस्ट नंबर के जरिए आप अपना आधार का स्टेटस चेक कर सकते हैं।
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National