हरियाणा : कोसली सीट पर चाचा भतीजी दावेदार , राव यादवेंद्र का बयान
हरियाणा में विधानसभा चुनाव की सरगर्मी के बीच रेवाड़ी की कोसली सीट से कांग्रेस की टिकट के दावेदार राव यादवेंद्र सिंह ने टिकट के लिए अपना पक्का दावा ठोका है। उन्होंने कहा है, 'मैं ही कोसली से टिकट लूंगा। भले ही दावेदार कितने भी हों।'
उन्होंने कहा, 'जो टिकट मांगता है वह दावेदार ही होता है, लेकिन दावेदार तो कोई भी हो सकता है। देखना यह चाहिए कि वजनदार कौन है। हवा तो कांग्रेस की है, लेकिन इसका मतलब यह तो नहीं कि वजनदार को छोड़कर किसी को भी टिकट दे दो।'
राव यादवेंद्र सिंह केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह के छोटे भाई हैं। कोसली सीट पर उनके अलावा इस बार रामपुरा हाउस के खिलाफ की राजनीति करने वाले पूर्व मंत्री जगदीश यादव भी कांग्रेस की टिकट के दावेदार है। वहीं, दूसरी तरफ BJP की तरफ से राव इंद्रजीत की बेटी यानी राव यादवेंद्र की भतीजी आरती राव के चुनाव लड़ने की चर्चा है।
आरती राव के कोसली से चुनाव लड़ने की चर्चाओं पर राव यादवेंद्र सिंह ने कहा, 'अगर आरती चुनाव मेरे सामने चुनाव लड़ती है, तो मैं फाइट करूंगा। पहली बात तो यह कि आरती यहां नहीं आएगी। अगर आएगी और हम दोनों चुनाव लड़ेंगे तो दोनों हारेंगे। कोई बीच में से निकल जाएगा। जो हमारे परिवार का हिमायती होगा, वह यह कभी नहीं चाहेगा।'
राव यादवेंद्र सिंह पूर्व मुख्यमंत्री राव बीरेंद्र सिंह के सबसे छोटे बेटे हैं। वह 2005 से 2014 तक इसी सीट से कांग्रेस के विधायक रहे हैं, लेकिन 2014 में उनके बड़े भाई राव इंद्रजीत सिंह के BJP में शामिल होने के बाद पिछले दोनों चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है।
उन्होंने कहा, 'जो टिकट मांगता है वह दावेदार ही होता है, लेकिन दावेदार तो कोई भी हो सकता है। देखना यह चाहिए कि वजनदार कौन है। हवा तो कांग्रेस की है, लेकिन इसका मतलब यह तो नहीं कि वजनदार को छोड़कर किसी को भी टिकट दे दो।'
राव यादवेंद्र सिंह केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह के छोटे भाई हैं। कोसली सीट पर उनके अलावा इस बार रामपुरा हाउस के खिलाफ की राजनीति करने वाले पूर्व मंत्री जगदीश यादव भी कांग्रेस की टिकट के दावेदार है। वहीं, दूसरी तरफ BJP की तरफ से राव इंद्रजीत की बेटी यानी राव यादवेंद्र की भतीजी आरती राव के चुनाव लड़ने की चर्चा है।
आरती राव के कोसली से चुनाव लड़ने की चर्चाओं पर राव यादवेंद्र सिंह ने कहा, 'अगर आरती चुनाव मेरे सामने चुनाव लड़ती है, तो मैं फाइट करूंगा। पहली बात तो यह कि आरती यहां नहीं आएगी। अगर आएगी और हम दोनों चुनाव लड़ेंगे तो दोनों हारेंगे। कोई बीच में से निकल जाएगा। जो हमारे परिवार का हिमायती होगा, वह यह कभी नहीं चाहेगा।'
राव यादवेंद्र सिंह पूर्व मुख्यमंत्री राव बीरेंद्र सिंह के सबसे छोटे बेटे हैं। वह 2005 से 2014 तक इसी सीट से कांग्रेस के विधायक रहे हैं, लेकिन 2014 में उनके बड़े भाई राव इंद्रजीत सिंह के BJP में शामिल होने के बाद पिछले दोनों चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है।