केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का बड़ा ऐलान, रोड एक्सीडेंट में मदद करने वालों को मिलेगा ये खास इनाम

सरकार सड़क दुर्घटना के पीड़ितों को तुरंत हॉस्पिटल ले जाने वालों के लिए दी जाने वाली इनाम की राशि में बढ़ोतरी करने वाली है.
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि उन्होंने अपने सड़क परिवहन मंत्रालय को पुरस्कार राशि बढ़ाने का निर्देश दिया है.
उन्होंने कहा कि एक्सीडेंट का शिकार हुए शख्स को सही समय पर अस्पताल पहुंचाने वालों को 25 हजार रुपये का इनाम दिया जाएगा.
फिलहाल ऐसा करने पर 5,000 रुपये पुरस्कार दिया जाता है।