गोहाना : राजकीय विद्यालय में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत कार्यक्रम हुआ
सोमवार को राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय शामड़ी में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत कार्यक्रम आयोजित किया गया। महिला एवं बाल विकास कार्यक्रम अधिकारी डा. सविता मलिक, प्रवीण मोर और सुशील बंसल ने छात्राओं और ग्रामीणों को मतदान का महत्व समझाया। छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक, भाषण, कविता, पोस्टर मेकिंग व रंगोली और भगत फूल सिंह महिला विश्वविद्यालय की छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक से वोट के महत्व बताया। अध्यक्षता प्राचार्य सतीश चंद्र द्वारा की गई।