दिल्ली : लोकसभा स्पीकर के लिए मतदान होगा आज , कौन बनेंगे लोकसभा के स्पीकर

  1. Home
  2. Breaking news

दिल्ली : लोकसभा स्पीकर के लिए मतदान होगा आज , कौन बनेंगे लोकसभा के स्पीकर

delhi


लोकसभा स्पीकर के लिए कुछ देर में मतदान शुरू हो जाएगा । NDA के स्पीकर कैंडिडेट ओम बिरला का मुकाबला कांग्रेस सांसद के. सुरेश से है। पीएम मोदी ने ओम बिरला के नाम का प्रस्ताव रखा, राजनाथ सिंह ने उनके नाम का समर्थन किया।
केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने दावा किया कि विपक्ष के कई सांसद NDA कैंडिडेट को ही वोट देंगे। कांग्रेस ने डिप्टी स्पीकर पद की मांग की थी, इसका जवाब नहीं मिलने पर विपक्ष ने स्पीकर के लिए अपना प्रत्याशी उतारा है। प्रोटेम स्पीकर सदन में मतदान कराएंगे। भाजपा-कांग्रेस ने सांसदों को व्हिप भी जारी कर दिया।
संख्याबल के आधार पर  NDA का पलड़ा भारी है। लोकसभा में 293 सांसदों वाले NDA के पास स्पष्ट बहुमत है। I.N.D.I.A ब्लॉक के पास 233 सांसद हैं। 16 अन्य सांसद हैं। चुनाव , संसद में मौजूद सदस्यों के साधारण बहुमत से होता है।
के. सुरेश को प्रत्याशी बनाए जाने पर TMC नाराज है, उसका कहना है कि हमें भरोसे में लिया बिना प्रत्याशी के नाम का ऐलान किया गया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार राहुल गांधी ने TMC प्रमुख ममता बनर्जी से फोन पर बात करके उन्हें मना लिया है।
 ओम बिरला स्पीकर पद के करीब माने जा रहे हैं। अगर बिरला जीते, तो वे दूसरी बार स्पीकर बनने वाले पहले भाजपा नेता होंगे। इससे पहले कांग्रेस के बलराम जाखड़ लगातार दो बार स्पीकर रहे हैं।
विशेषज्ञों के मुताबिक अगर विपक्ष इस चुनाव के दौरान मत विभाजन पर जोर देता है तो वोटिंग कागज की पर्चियों के जरिए की जाएगी, क्योंकि नए सदन में सदस्यों को अब तक सीटें आवंटित नहीं गई हैं। ऐसे में इलेक्ट्रॉनिक डिस्प्ले सिस्टम का उपयोग नहीं किया जा सकता है।
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National