करनाल : सिख समाज ने सिनेमा हॉल के मैनेजर को दी चेतावनी , कंगना रनौत की मूवी पर विवाद

  1. Home
  2. Breaking news

करनाल : सिख समाज ने सिनेमा हॉल के मैनेजर को दी चेतावनी , कंगना रनौत की मूवी पर विवाद

karnal


हरियाणा के करनाल में कंगना रनौत की मूवी इमरजेंसी का सिख समाज के लोगों ने विरोध शुरू कर दिया। हरियाणा सिख एकता दल के बेनर तले समाज के लोग सुपरमॉल में मूवी टाइम सिनेमा पहुंचे और वहां विरोध जताया। साथ ही सिनेमा हॉल के मैनेजर को भी चेतावनी दी कि यहां पर किसी भी कीमत पर मूवी न लगाए, अन्यथा बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ सकता है।
समाज के प्रीतपाल सिंह पन्नू, जगदीप औलख, अमृतपाल बुग्गा व अन्य ने कहा कि हमने सिनेमा के प्रबंधकों को सिर्फ इतना ही कहा है कि वह इमरजेंसी मूवी को हॉल में न चलाए, क्योंकि मूवी से सिखों की भावनाएं आहत हो रही है।
अगर वह मूवी यहां पर चलाता है तो इसका कड़ा विरोध किया जाएगा। सभी सिनेमा हाल को आगाह किया गया है कि सिख समाज करनाल में यह मूवी चलने नहीं देगा। इतना ही नहीं इसके संबंध में डीसी करनाल को भी ज्ञापन दिया जाएगा।
समाज के लोगों का कहना है कि मूवी में सिख किरदारों को गलत तरीके से पेश किया गया है, जबकि सिख समाज का आजादी की लड़ाई में सबसे बड़ा योगदान रहा है। सिख समाज की सबसे ज्यादा कुर्बानियां रही है। देश की सरहदों पर शहीद होने वालों में सिख कौम के नौजवान होते है। मूवी में सिखो को आतंकवादी, उग्रवादी दिखाया गया है और गलत छवि प्रस्तुत की है, हमारे संतों की भी गलत छवि प्रस्तुत की है।


मैनेजर का बयान 
सिनेमा के मैनेजर हरीश शर्मा ने कहा कि हमें आदेश हुए है कि इमरजेंसी मूवी नहीं चलानी है। निर्देशों की पालना की जाएगी और पूरी तरह से सहयोग किया जाएगा।

 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National