सिरसा : पिता को सीखा रहा था कार , अचानक नहर में गिरी कार , 3 की मौत
हरियाणा के सिरसा के ऐलनाबाद के टिब्बी क्षेत्र में सोमवार सुबह एक कार इंदिरा गांधी नहर में गिर गई, जिससे कार में सवार पिता, पुत्र और पोते की मौत हो गई। बेटा अपने पिता को कार चलाना सिखा रहा था। सूचना मिलने पर तलवाड़ा झील व टिब्बी पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोर व स्थानीय लोगों की मदद से करीब 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद शवों को बाहर निकाला गया।
ये घटना निकटवर्ती टिब्बी थाना क्षेत्र में राठी खेड़ा गांव के नजदीक आईजीएनपी नहर में सुबह करीब सवा 8 बजे की है। टिब्बी थाना प्रभारी जगदीश पांडर ने बताया कि सुबह राठी खेड़ा ओर तलवाड़ा झील के मध्य इंदिरा गांधी नहर के पुल के पास दो लोगों के कार सहित गिरने की सूचना मिली थी। जिसके बाद तलवाड़ा पुलिस और टिब्बी पुलिस मौके पर पहुंची।
तीनों मृतक गांव राठी खेड़ा के एक परिवार से हैं। मृतकों की पहचान सानीब अली (18), ईमाम मरगूब आलम (52) और मोहम्मद हसनैन (5) के तौर पर हुई है। सानीब अली, ईमाम मरगूब आलम का बेटा है। वहीं, मोहम्मद हसनैन ईमाम मरगूब आलम के बड़े बेटे का बच्चा था। पुलिस ने तीनों शवों का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है। कार में सवार सानिब अली शीशे से हाथ बाहर निकाल कर वीडियो बना रहा था।
उसके बाद वो नीचे उतर कर दूसरी साइड में बैठ गया। इस दौरान ड्राइवर सीट पर बैठे ईमाम मरगूब आलम ने मोबाइल बाहर निकालकर वीडियो बनाने का प्रयास किया, तभी कार नहर में जा गिरी। हालांकि परिजनों को कहना है कि सानीब अली अपने पिता ईमाम मरगूब आलम को कार चलाना सिखा रहा था, तभी हादसा हो गया। पुलिस ने बताया की ईमाम मरगूब आलम राठी खेड़ा गांव की दरगाह में ईमाम थे। सानीब अली अभी 12वीं की पढ़ाई कर रहा।
ये घटना निकटवर्ती टिब्बी थाना क्षेत्र में राठी खेड़ा गांव के नजदीक आईजीएनपी नहर में सुबह करीब सवा 8 बजे की है। टिब्बी थाना प्रभारी जगदीश पांडर ने बताया कि सुबह राठी खेड़ा ओर तलवाड़ा झील के मध्य इंदिरा गांधी नहर के पुल के पास दो लोगों के कार सहित गिरने की सूचना मिली थी। जिसके बाद तलवाड़ा पुलिस और टिब्बी पुलिस मौके पर पहुंची।
तीनों मृतक गांव राठी खेड़ा के एक परिवार से हैं। मृतकों की पहचान सानीब अली (18), ईमाम मरगूब आलम (52) और मोहम्मद हसनैन (5) के तौर पर हुई है। सानीब अली, ईमाम मरगूब आलम का बेटा है। वहीं, मोहम्मद हसनैन ईमाम मरगूब आलम के बड़े बेटे का बच्चा था। पुलिस ने तीनों शवों का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है। कार में सवार सानिब अली शीशे से हाथ बाहर निकाल कर वीडियो बना रहा था।
उसके बाद वो नीचे उतर कर दूसरी साइड में बैठ गया। इस दौरान ड्राइवर सीट पर बैठे ईमाम मरगूब आलम ने मोबाइल बाहर निकालकर वीडियो बनाने का प्रयास किया, तभी कार नहर में जा गिरी। हालांकि परिजनों को कहना है कि सानीब अली अपने पिता ईमाम मरगूब आलम को कार चलाना सिखा रहा था, तभी हादसा हो गया। पुलिस ने बताया की ईमाम मरगूब आलम राठी खेड़ा गांव की दरगाह में ईमाम थे। सानीब अली अभी 12वीं की पढ़ाई कर रहा।