गोहाना : फर्जी स्टीकर लगाकर बंद बोतल में बेच रहा था पानी , पुलिस ने किया गिरफ्तार
थाना शहर गोहाना की पुलिस टीम नें फर्जी स्टीकर का प्रयोग कर बोतल बंद पानी बेचने की घटना में संलिप्त आरोपित विष्णु नगर के सतीश को गिरफ्तार किया। उसे न्यायालय में पेश किया गया, जहां से जमानत पर रिहा कर दिया गया। गुरुवार को एक कंपनी के प्रतिनिधि अंकित ने पुलिस को शिकायत दी थी कि विष्णु नगर में एक दुकान पर बिस्लेरी की नकली बोतल बेची जाती हैं। इस पर पुलिस की टीम कंपनी के प्रतिनिधि के साथ मौके पर पहुंची। पुलिस ने दुकान पर रखे सामान की जांच की और वहां से नकली पानी की 5280 बोतलें बरामद की गई। इस संबंध में शहर थाना में मामला दर्ज किया गया। उप निरीक्षक सतबीर नें पुलिस टीम के साथ आरोपित सतीश को गिरफ्तार किया।